शांति नायक प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा जयंती कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में पांचवां स्थान लाकर बहेरी प्रखंड के बेटियों की लाज बचाई
शांति नायक प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा जयंती कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में पांचवां स्थान लाकर बहेरी प्रखंड के बेटियों की लाज बचाई
. Kumari Jayanti
दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जयंती डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है
दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 मई,20 ) । बहेरी बाजार स्थित शांति नायक प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा जयंती कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में पांचवां स्थान लाकर बहेरी प्रखंड के बेटियों की लाज बचाई ।
मालूम हो की बहेरी प्रखंड के बघौनी गांव निवासी विपिन कुमार मंडल माता गायत्री देवी की बेटी जयंती कुमारी ने 450 अंक प्राप्त किया ।
अपनी बेटी की सफलता पर मम्मी वो पापा काफी उत्साहित हैं । इससे पूर्व उनका बेटा शुभम ने वर्ष 2019 की मैट्रिक की परीक्षा मैं जिले में चौथा स्थान लाया था विपिन का बघौनी चौक पर फिटिंग प्रेस है जयंती ने बताया कि उसने गरीबों की स्थिति में को जलते हुए सफलता प्राप्त की है वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments