लॉकडाउन में मरे मजदूरों को श्रद्धांजलि देकर भाकपा माले ने मनाया मजदूर दिवस
लॉकडाउन में मरे मजदूरों को श्रद्धांजलि देकर भाकपा माले ने मनाया मजदूर दिवस
बाहर फंसे तमाम मजदूरों को सकुशल वापस लाएं नीतीश कुमार : ब्रहमदेव प्रसाद सिंह
लॉकडाउन से प्रभावितों को तीन महीने फ्री राशन और 10 हजार रूपये दें सरकार : राजदेव प्रसाद सिंह
राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई,20 ) । शहीद मजदूरों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के बाद झंडोत्तोलन कर प्रखण्ड के मोतीपुर में माले सह किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया गया । तत्पश्चात माले द्वारा जारी संकल्प पत्र का पाठ किया गया. इस अवसर पर माले के राजदेव प्रसाद सिंह, हित नारायण सिंह, सुरेश शर्मा, विष्णुदेव प्रसाद, विजय कुमार, प्रमोद कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
मौके पर किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि लाकडाउन से बिहार के लाखों मजदूर प्रभावित हुए हैं । वे बाहर में बेघर, बिना भोजन के मर रहे हैं ।
लगातार आंदोलन के दबाव में केंद्र सरकार उन्हें वापस भेजने का आदेश दिया लेकिन बिहार के नीतीश - मोदी बेशर्मी से बस का आभाव होने का रोना रो रही है. यह मजदूर विरोधी कदम है. सरकार तमाम मजदूर को सकुशल वापस लाएं, उन्हें तीन महीने का फ्री राशन, राशनकार्ड, 10 हजार रूपये दें. माले नेता राजदेव प्रसाद सिंह ने प्रखण्ड में भीषण ओलावृष्टि से बर्बाद सब्जी- फसल का मुआवजा देने, किसानों के केसीसी लोन माफ करने एवं अगला फसल के लिए नि: शुल्क खाद, बीज, बिजली, पानी आदि देने की मांग की । वहीं प्रखण्ड के सिरसिया में माले नेता जीतेंद्र सहनी, आहर में संजीव राय, कस्बे आहर में मुकेश कुमार गुप्ता, फतेहपुर में मनोज सिंह, रामापुर महेशपुर में सोनिया देवी, अनीता देवी, बधौनी में मो० जावेद, फाजीलपुर में आशिफ होदा के नेतृत्व में मजदूर दिवस मनाया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
बाहर फंसे तमाम मजदूरों को सकुशल वापस लाएं नीतीश कुमार : ब्रहमदेव प्रसाद सिंह
लॉकडाउन से प्रभावितों को तीन महीने फ्री राशन और 10 हजार रूपये दें सरकार : राजदेव प्रसाद सिंह
राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई,20 ) । शहीद मजदूरों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के बाद झंडोत्तोलन कर प्रखण्ड के मोतीपुर में माले सह किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाया गया । तत्पश्चात माले द्वारा जारी संकल्प पत्र का पाठ किया गया. इस अवसर पर माले के राजदेव प्रसाद सिंह, हित नारायण सिंह, सुरेश शर्मा, विष्णुदेव प्रसाद, विजय कुमार, प्रमोद कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
मौके पर किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि लाकडाउन से बिहार के लाखों मजदूर प्रभावित हुए हैं । वे बाहर में बेघर, बिना भोजन के मर रहे हैं ।
लगातार आंदोलन के दबाव में केंद्र सरकार उन्हें वापस भेजने का आदेश दिया लेकिन बिहार के नीतीश - मोदी बेशर्मी से बस का आभाव होने का रोना रो रही है. यह मजदूर विरोधी कदम है. सरकार तमाम मजदूर को सकुशल वापस लाएं, उन्हें तीन महीने का फ्री राशन, राशनकार्ड, 10 हजार रूपये दें. माले नेता राजदेव प्रसाद सिंह ने प्रखण्ड में भीषण ओलावृष्टि से बर्बाद सब्जी- फसल का मुआवजा देने, किसानों के केसीसी लोन माफ करने एवं अगला फसल के लिए नि: शुल्क खाद, बीज, बिजली, पानी आदि देने की मांग की । वहीं प्रखण्ड के सिरसिया में माले नेता जीतेंद्र सहनी, आहर में संजीव राय, कस्बे आहर में मुकेश कुमार गुप्ता, फतेहपुर में मनोज सिंह, रामापुर महेशपुर में सोनिया देवी, अनीता देवी, बधौनी में मो० जावेद, फाजीलपुर में आशिफ होदा के नेतृत्व में मजदूर दिवस मनाया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
Comments