अपोलो डेंटल, वशिष्ठ सदन, चीनी मील कैंपस समस्तीपुर में आपातकालीन डेंटल ओपीडी की शुरुआत
अपोलो डेंटल, वशिष्ठ सदन, चीनी मील कैंपस समस्तीपुर में आपातकालीन डेंटल ओपीडी की शुरुआत
"घर में रहे स्वस्थ रहे": डेन्टिस्ट
अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई,20 ) । अपोलो डेंटल, वशिष्ठ सदन, चीनी मील कैंपस समस्तीपुर में आपातकालीन डेंटल ओपीडी की शुरुआत हुई । "कोविड19" के सुरक्षा के साथ किया गया है, लेकिन कुछ दिशानिर्देश के साथ की गई शुरुआत अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि अस्पताल आने से पूर्व अपना निबंधन/अपॉइंटमेंट मोबाइल से अवश्य करवा ले, मोबाइल नंबर - 7367 83 2110, 7488 010 462 जारी किया है । इसके साथ ही कहा है कि बिना पूर्व निबंधन/अपॉइंटमेंट के कोई कार्य नहीं होगा।
अगर आपको कोई बीमारी जैसे कि सर्दी खांसी बुखार सांस लेने में तकलीफ या पूर्व में कोई यात्रा किया हो तो कृपया करके बताएं। चेहरे पर मास्क लगाकर ही अस्पताल में आवे, बिना मतलब का चेहरे पर से मास्क ना हटा दें। हॉस्पिटल के स्टाफ के द्वारा बताए गए दिशा-निर्देश का पालन करें। सामाजिक दूरी का पालन अस्पताल में भी करें, एक दूसरे के पास में ना बैठे। बिना मतलब का अस्पताल के किसी भी सामान को ना छुए अगर छूते हैं तो हैंडवा से हाथ को साफ करें या सेनीटाइजर का प्रयोग करें। अति आवश्यक हो तभी अस्पताल आए, साथ में कोशिश करें कि किसी को ना लाएं खासकर बच्चे एवं वृद्ध अभिभावक को।
"घर में रहे स्वस्थ रहे" । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
"घर में रहे स्वस्थ रहे": डेन्टिस्ट
अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई,20 ) । अपोलो डेंटल, वशिष्ठ सदन, चीनी मील कैंपस समस्तीपुर में आपातकालीन डेंटल ओपीडी की शुरुआत हुई । "कोविड19" के सुरक्षा के साथ किया गया है, लेकिन कुछ दिशानिर्देश के साथ की गई शुरुआत अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि अस्पताल आने से पूर्व अपना निबंधन/अपॉइंटमेंट मोबाइल से अवश्य करवा ले, मोबाइल नंबर - 7367 83 2110, 7488 010 462 जारी किया है । इसके साथ ही कहा है कि बिना पूर्व निबंधन/अपॉइंटमेंट के कोई कार्य नहीं होगा।
अगर आपको कोई बीमारी जैसे कि सर्दी खांसी बुखार सांस लेने में तकलीफ या पूर्व में कोई यात्रा किया हो तो कृपया करके बताएं। चेहरे पर मास्क लगाकर ही अस्पताल में आवे, बिना मतलब का चेहरे पर से मास्क ना हटा दें। हॉस्पिटल के स्टाफ के द्वारा बताए गए दिशा-निर्देश का पालन करें। सामाजिक दूरी का पालन अस्पताल में भी करें, एक दूसरे के पास में ना बैठे। बिना मतलब का अस्पताल के किसी भी सामान को ना छुए अगर छूते हैं तो हैंडवा से हाथ को साफ करें या सेनीटाइजर का प्रयोग करें। अति आवश्यक हो तभी अस्पताल आए, साथ में कोशिश करें कि किसी को ना लाएं खासकर बच्चे एवं वृद्ध अभिभावक को।
"घर में रहे स्वस्थ रहे" । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments