केंद्र सरकार राज्य में नोडल ऑफिसर की नियुक्ति कर आम लोंगो को आत्मनिर्भर पैकेज की जानकारी दे मनोज मनु समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट

केंद्र सरकार राज्य में नोडल ऑफिसर की नियुक्ति कर आम लोंगो को आत्मनिर्भर पैकेज की जानकारी दे मनोज मनु


समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 


पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मई,20 ) । बिहार में करोना के फैलाव के लिये सीधे विपक्ष जिम्मेदार जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित आत्मनिर्भर पैकेज का स्वागत किया है।



                        जदयू नेता मनोज लाल दास मनु


साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन से मांग की है कि बिहार के किन किन स्तर के लोगो को आत्मनिर्भर पैकेज का लाभ मिलेगा इसकी जानकारी देने के लिये नोडल अफसर की नियुक्ति की जाय।आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा के बाद से ही लोगो को उत्सुकता बढ़ी है कि किन किन तरह के लोगो को इसका लाभ मिलेगा।यह जानकारी देने के लिये कोई नही है।केंद्र सरकार को चाहिये कि बिहार में स्थितअपने किसी कार्यालय को यह भर दे,एवं सभी जिलों में भी कार्यालय खोलकर  भी जिले के लोगो को जानकारी उपलब्ध कराया जाय।इस पैकेज को 90 प्रतिशत जनता समझ ही नही पाई है। पांच स्टेप में दिए गया पैकेज में कोंन सा पैकेज किस तबके के लिये है यह जानकारी होना आवश्यक है।तब ही आम लोग इसका फायदा उठा सकते है।
श्री मनु ने कहा कि आज बिहार में करोना का कहर जो शुरू हो गया है उसके लिये मुख्य रूप से आज विपक्षी नेता जो बाहर से लोगो को लाने के लिये परेशान थे ।आज जब आ गए करोना निकलने लगा तो चुप्पी साध लिये।इस मामले में बिहार सरकार का यह स्टैंड स्वागतयोग्य था कि जो जहा है,वही रहे।अगर उस समय सभी दल के नेता आगे आकर सभी राज्यो की सरकार पर दवाब Mपमबनाए होते तो आज सभी लोगो के साथ बिहार भी सुरक्षित रहता।आज जरूरत है बिहार के लोग सचेत रहे और लॉकडौन के नियमो खासकर सोसल डिस्टेंस का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित रखे। उपरोक्त वक्तव्य मनोज लाल दास मनु
ने वाट्सएप माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया । 

Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित