छपरा के लाल मिस्टर इंडिया हैंडसम प्रतियोगिता में दे रहे हैं दिग्गजों को कड़ी टक्कर
छपरा के लाल मिस्टर इंडिया हैंडसम प्रतियोगिता में दे रहे हैं दिग्गजों को कड़ी टक्कर
जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज टीम रिपोर्ट
छपरा/सारण,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई,20 ) । छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना पंचायत के रहने वाले टीवी पत्रकार अनूप नारायण सिंह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिस्टर इंडिया हैंडसम प्रतियोगिता में कई दिग्गजों को ऑनलाइन वोटिंग में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस प्रतियोगिता में वही लोग वोट दे सकते हैं जिनका फेसबुक के अकाउंट है.
वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह
इस प्रतियोगिता में छपरा का यह लाल लगातार टाप फाईव मे बना हुआ है. ज़ी नेटवर्क के चैनल बिग गंगा में अनूप इंकार कार्यरत इनका शो भोजपुरिया टनाटन पूरे देश में लोकप्रिय कई सारे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह अपने भोजपुरी भाषा प्रसारण का मान बढ़ा चुके हैं. अनूप में मुंबई से दूरभाष पर बताया कि मिस्टर इंडिया हैंडसम प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा छपरा और सारण प्रमंडल के लोग उन्हें अपना आशीर्वाद वोट के रूप में दे रहे हैं. 18 मई की शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन वोटिंग चलेगी जिस किसी का भी फेसबुक के अकाउंट है वह 24 घंटे में एक बार वोट दे सकता है. अनूप ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हारने जीतने से ज्यादा उनके लिए भावुक क्षण है अपने जिले के लोगों का मिल रहा प्यार.उन्होंने कहा कि 24 घंटे में एक बार आप मुझे वोट कर सकते हैं और वोट करने के लिए आपको इस लिंक को क्लिक
https://pageantvote.asia/pageants/321/contestants/2529 क्लिक करने के बाद एक पॉपअप आएगा उसमें नो थैंक्स पर जाना है उस पर उनकी आईडी खुलेगी और आपको फेसबुक लॉगइन का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको अपना मेल आईडी और पासवर्ड डालना है उसके बाद एक वोट हो जाएगा जैसे ही आपका फेसबुक लॉगिन होगा .वहां से वोट का ऑप्शन आएगा वहां जाकर आपको वोट करना है. मिस्टर इंडिया हैंडसम प्रतियोगिता में अनूप के भाग लेने के कारण पूरे सारण जिले में युवाओं में उत्साह है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज ब्यूरो टीम की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज टीम रिपोर्ट
छपरा/सारण,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई,20 ) । छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना पंचायत के रहने वाले टीवी पत्रकार अनूप नारायण सिंह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिस्टर इंडिया हैंडसम प्रतियोगिता में कई दिग्गजों को ऑनलाइन वोटिंग में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस प्रतियोगिता में वही लोग वोट दे सकते हैं जिनका फेसबुक के अकाउंट है.
वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह
इस प्रतियोगिता में छपरा का यह लाल लगातार टाप फाईव मे बना हुआ है. ज़ी नेटवर्क के चैनल बिग गंगा में अनूप इंकार कार्यरत इनका शो भोजपुरिया टनाटन पूरे देश में लोकप्रिय कई सारे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह अपने भोजपुरी भाषा प्रसारण का मान बढ़ा चुके हैं. अनूप में मुंबई से दूरभाष पर बताया कि मिस्टर इंडिया हैंडसम प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा छपरा और सारण प्रमंडल के लोग उन्हें अपना आशीर्वाद वोट के रूप में दे रहे हैं. 18 मई की शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन वोटिंग चलेगी जिस किसी का भी फेसबुक के अकाउंट है वह 24 घंटे में एक बार वोट दे सकता है. अनूप ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हारने जीतने से ज्यादा उनके लिए भावुक क्षण है अपने जिले के लोगों का मिल रहा प्यार.उन्होंने कहा कि 24 घंटे में एक बार आप मुझे वोट कर सकते हैं और वोट करने के लिए आपको इस लिंक को क्लिक
https://pageantvote.asia/pageants/321/contestants/2529 क्लिक करने के बाद एक पॉपअप आएगा उसमें नो थैंक्स पर जाना है उस पर उनकी आईडी खुलेगी और आपको फेसबुक लॉगइन का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको अपना मेल आईडी और पासवर्ड डालना है उसके बाद एक वोट हो जाएगा जैसे ही आपका फेसबुक लॉगिन होगा .वहां से वोट का ऑप्शन आएगा वहां जाकर आपको वोट करना है. मिस्टर इंडिया हैंडसम प्रतियोगिता में अनूप के भाग लेने के कारण पूरे सारण जिले में युवाओं में उत्साह है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज ब्यूरो टीम की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments