जमूई के बरवट्टा गांव में दर्जन भर हथियार बंद अपराधियों ने दो लोगों को मारपीट कर किया बुरी तरीकें से जख्मी
जमूई के बरवट्टा गांव में दर्जन भर हथियार बंद अपराधियों ने दो लोगों को मारपीट कर किया बुरी तरीकें से जख्मी
दोनों जख्मी को पीएमसीएच पटना में कराया गया भर्ती जहां एक युवक की हुई मौत दूसरा जीवन और मौत से रहा जूझ
जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज टीम
जमूई,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मई,20 ) । जमुई जिले के बरबट्टा गाँव में दर्जनों की संख्या में आऐ अपराधियों ने मारपीट कर दो लोगों को जख्मी कर दिया जिसमें से एक की मौत पीएमसीएच में इलाज के दरम्यान हो गई वहीं दूसरा जीवन और मौत से जूझ रहा है । बताया जाता है कि मामुली जमीन विवाद में अराजक तत्वों ने कल शाम में अशोक कुमार, तथा दर्जनों कि संख्या में अरूण सिंह जी के 18 साल के लड़के को बेरहमी से पीट कर अधमड़ा कर दिया।
जख्मी अवस्था में पटना PMCH में इलाजरत था जिसकी देर रात मृत्यु हो गई । वहीं एक और ग्रामीण घायल अवस्था में भर्ती है। बताया जा रहा है कि, अशोक कुमार के तरफ से जमुई के सांसद अन्दुरुनी मदद करने में लगे हुए हैं, अगर कन्फर्म हो गया तो, पूरे बिहार के राष्ट्रीय सवर्ण महागठबंधन संगठन से बात किया गया है, लॉक डाउन के बाद बरवट्टा जमुई में बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। सांसद ने बताया की जिला प्रशासन से अभी तुरन्त बात हुई है । प्रशाषन अपराधी को जल्द गिरफ्तार करें और कड़ी से कड़ी सजा दें, यह आज की युवाओं, समाज क्षेत्र,और परिवार के लोगों की माँग है। स्वर्ण समाज के सारे नेता ऐसे विकट परिस्थिति में भी आवाज क्यों नहीं बनते यह सवाल मन में हमेशा कचोटता है। उक्त घटना बहुत दुखद है और मन बहुत उदास है लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा यह आवाज दबेगा नहीं, सवर्णों कि आवाज राष्ट्रीय सवर्ण महागठबंधन की आवाज होगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
दोनों जख्मी को पीएमसीएच पटना में कराया गया भर्ती जहां एक युवक की हुई मौत दूसरा जीवन और मौत से रहा जूझ
जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज टीम
जमूई,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मई,20 ) । जमुई जिले के बरबट्टा गाँव में दर्जनों की संख्या में आऐ अपराधियों ने मारपीट कर दो लोगों को जख्मी कर दिया जिसमें से एक की मौत पीएमसीएच में इलाज के दरम्यान हो गई वहीं दूसरा जीवन और मौत से जूझ रहा है । बताया जाता है कि मामुली जमीन विवाद में अराजक तत्वों ने कल शाम में अशोक कुमार, तथा दर्जनों कि संख्या में अरूण सिंह जी के 18 साल के लड़के को बेरहमी से पीट कर अधमड़ा कर दिया।
जख्मी अवस्था में पटना PMCH में इलाजरत था जिसकी देर रात मृत्यु हो गई । वहीं एक और ग्रामीण घायल अवस्था में भर्ती है। बताया जा रहा है कि, अशोक कुमार के तरफ से जमुई के सांसद अन्दुरुनी मदद करने में लगे हुए हैं, अगर कन्फर्म हो गया तो, पूरे बिहार के राष्ट्रीय सवर्ण महागठबंधन संगठन से बात किया गया है, लॉक डाउन के बाद बरवट्टा जमुई में बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। सांसद ने बताया की जिला प्रशासन से अभी तुरन्त बात हुई है । प्रशाषन अपराधी को जल्द गिरफ्तार करें और कड़ी से कड़ी सजा दें, यह आज की युवाओं, समाज क्षेत्र,और परिवार के लोगों की माँग है। स्वर्ण समाज के सारे नेता ऐसे विकट परिस्थिति में भी आवाज क्यों नहीं बनते यह सवाल मन में हमेशा कचोटता है। उक्त घटना बहुत दुखद है और मन बहुत उदास है लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा यह आवाज दबेगा नहीं, सवर्णों कि आवाज राष्ट्रीय सवर्ण महागठबंधन की आवाज होगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments