05 जून 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस है यह दिवस हमारे लिए गौरव का विषय है, दिवस पर देश के जन नागरिक एक एक वृक्षारोपण करे हो सके तो वृक्षारोपण के इस दिवस को पावन दिवस के तौर पर मनाए : योगेश सिंह पाल

05 जून 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस है यह दिवस हमारे लिए गौरव का विषय है, दिवस पर देश के जन नागरिक एक एक  वृक्षारोपण करे हो सके तो वृक्षारोपण के इस दिवस को पावन दिवस के तौर पर मनाए : योगेश सिंह पाल

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

                                 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश सिंह पाल

विश्व पर्यावरण दिवस पर संघन वृक्षारोपण अभियान चलाने की अपील 

बरेली/उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून,20 ) । रिसर्च एंटी करप्शन क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश सिंह पाल ने कहा 05 जून 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस है यह दिवस हमारे लिए गौरव का विषय है । इस दिवस पर देश के जन नागरिक एक एक  वृक्षारोपण करे हो सके तो वृक्षारोपण के इस दिवस को पावन दिवस के  तौर पर मनाए । जिससे देश में किसी भी प्रकार का जितना भी प्रदूषण होता है । उसके कारण प्रकृति के आधार तत्व जलवायु मिट्टी आदि का विनाश ब मानव जाति मैं तरह-तरह की बीमारियां पैदा होने बचाई जा सके और जीव जंतु वनस्पतियां नष्ट हो रही हैं उन्हें बचा जा सके । कोविड-19 के कारण हुए लॉक़डाउन के कारण कल कारखाने बंद हो गए हैं वाहनो  का आवागमन बंद है पृथ्वी के वायुमंडल साफ हो गया है साथ ही योगेश सिंह पाल में जनपद के प्रशासन से अपील की कि जनपद मैं संघन वृक्षारोपण अभियान चलाएं जिससे अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण हो सके । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्ररकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments