राजद अध्यक्ष राजेंद्र साहनी के नेतृत्व में राजद नेताओं ने अपने परिवार के साथ मजदूर अधिकार दिवस मनाया

राजद अध्यक्ष राजेंद्र साहनी के नेतृत्व में राजद नेताओं ने अपने परिवार के साथ मजदूर अधिकार दिवस मनाया

 समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

मजदूर अधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोग

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) । जिला राष्ट्रीय जनता दल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के आह्वान पर मजदूर अधिकार दिवस मनाया। पूरे जिला में राजद अध्यक्ष राजेंद्र साहनी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करते हुए राजद नेताओं ने अपने परिवार के साथ गरीब मजदूर किसान और श्रम वीरों के साथ थाली बजाने का काम किया।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी ने गरीब मजदूर किसान बेरोजगारों के साथ दोयम दर्जे  के व्यवहार को लेकर के जिस तरह आवाज बुलंद किया है उसी आवाज को बल देने के लिए जिला राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपने नेता के आह्वान पर जिला में मजदूर अधिकार दिवस मनाया, गरीब मजदूर किसान बेरोजगार आज अपनी भुक और मांगों की लेकर थाली पीटने का काम कर रहे हैं, जिला राजद का स्पष्ट मानना है कि जिस प्रकार से शारीरिक मानसिक आर्थिक और भूख से डबल इंजन की सरकार चाहे वह भाजपा या नीतीश की सरकार हो गरीबों का प्रताड़ना किया है, गरीब का पेट खाली है और जो दूसरे दर्जे के नागरिक की तरह हमारी श्रमिकों भाइयों के साथ व्यवहार हुआ है मौजूदा राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा हम उसका विरोध करते हैं, उसकी निंदा करते हैं, लगभग 12 लोग बेरोजगार हुए हैं जिनका रोजगार छूटा हैं और सरकार की नीतियों के कारण 13 करोड़ बीपीएल में नया नाम  जुड़ा है पूरे देश में खासतौर से बिहार में हाहाकार मचा हुआ है, और बिहार की सरकार कान में तेल डाल सोती रही है, जहां गरीबों को खाना देना चाहिए घर आने की सुविधा देनी चाहिए वहां ये लोग मजाक उड़ा रहे थे और एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोपने का का नाटक कर रहे थे, जहां भाजपा को डिजिटली लोगों को घर पहुंचना था वहां वो चुनावी और सत्ता की भूख मिटाने के लिए डिजिटल रैली कर रहे हैं। जहां बेहतर अस्पताल और बेहतर इलाज के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर गरीबों को बेहतर सुविधा देनी चाहिए वहां ये रैली कर रहे हैं। सरकार को अपने सत्ता का भूख मिटाना है ना कि गरीबों का भूख मिटाना है राष्ट्रीय जनता दल का स्पष्ट मानना है कि भाजपा देश दुनिया की पहली ऐसी पार्टी है जो गरीब मजदूरों की मौत पर जश्न मनाती है आज अमित शाह रैली कर रहे हैं अमित शाह और भाजपा बताओ बिहार में दूसरे दर्जे का व्यवहार श्रम वीरों के साथ क्यों किया? जिनका रोजगार छिन गया उनके लिए क्या उपाय कर रहे हैं? बीपीएल में पूरे देश के 13 करोड़ लोग हैं उनका नाम कैसे जुड़ा? गरीब मजदूरों को सम्मान नहीं दे सकते तो अपमान क्यों किया..? इसलिए राजद गरीब मजदूरों के साथ खरी है पूरे जिला में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी के आह्वान पर बिहार के श्रमविर और बिहारियों के समर्थन में जिला राजद ने थाली पीटने का काम किया है, गरीब मजदूर को सम्मान नहीं दे सकते हैं अपमान नहीं कीजिए इसलिए राजद गरीब मजदूरों के साथ खड़ी है राष्ट्रीय जनता दल ने पूरे जिला में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के आह्वान पर बिहार के सर मंदिरों के सम्मान में थाली पीटने का काम किया है इसी क्रम में जिला के सभी राजद कार्यकर्ता मजदूर गरीब नौजवान किसानों ने भी बड़ी संख्या में थाली पीटने का काम किया है जिला राजद अध्यक्ष राजेंद्र साहनी, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक एजिया यादव, पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फ़ैज़, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद,पूर्व विधान पार्शद  रोमा भारती, युवा अध्यक्ष अमरेश यादव,युवा प्रधान महा सचिव  संजीव कुशवाहा जिला राजद प्रवक्ता सौरभ चौधरी,भिखारी प्रसाद सिंह अमन कुमार सिंह  रंजीत राय, नागमणि, अरविंद शर्मा, बबलू यादव,राहुल सिंह, लाल बहादुर पंडित, सदानंद झा, सत्विंड पासवान बद्री गोयनका, जवाहर राय कविता देवी खुशबू कुमारी, लल्लन यादव, विनोद राय, राकेश ठाकुर पिंकी राय रौशन यादव, मोहम्मद यूसुफ नसीम अब्दुल्ला अंसारी इत्यादि शामिल थे  । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित।  published by Rajesh Kumar verma 

Comments