07 जून को सरकार के गलत मानसिकता के कारण कोरोना में हो रही बृद्धि को लेकर दिन के ग्यारह बजे से अपने अपने घर के बाहर थाली ग्लास पीटकर सरकार की कमियों को उजागर करने का राजद ने लिया निर्णय
07 जून को सरकार के गलत मानसिकता के कारण कोरोना में हो रही बृद्धि को लेकर दिन के ग्यारह बजे से अपने अपने घर के बाहर थाली ग्लास पीटकर सरकार की कमियों को उजागर करने का राजद ने लिया निर्णय
हसनपुर विधानसभा के सखवा में राजद परिवार का किया गया बैठक आयोजित
हसनपुर संवाददाता बिपिन कुमार की रिपोर्ट
हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून,2020 ) । हसनपुर विधानसभा के सखवा में राजद परिवार का बैठक पंकज प्रवीण के अध्यक्षता में आयोजित गया ! जहाँ हसनपुर विधानसभा से बब्लू कुमार को समस्तीपुर जिला मिडिया प्रभारी बनाये जाने पर हसनपुर विधानसभा के राजद परिवार ने श्री बब्लू कुमार को बधाई देते हुए सम्मानित किया ! मौके पर राजद जिला मिडीया प्रभारी बब्लू कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव करीब है और अब हमलोगों को सारी शिकवा शिकायत को छोड़कर राजद परिवार के लिए एकजुटता के साथ काम करना है ! चुनाव में आलाकमान जिन्हें भी उम्मीदवार बनाकर भेजते हैं उनके लिए समर्पित भाव से हसनपुर विधानसभा से जिताकर बिहार विधानसभा भेजकर आदरणीय तेजस्वी यादव व श्री लालू प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत कर बिहार में अमन चैन की राजद सरकार को पुनः लाना है और गरीब का हक गरीबों तक पहुँचाना ही राजद परिवार का लक्ष्य है ! बब्लू ने कहा अभी से ही हम युवाओं का दायित्व बन गया है कि राजद परिवार को बेहतर मजबूत बनाने के लिए संकल्पित हो जायें और आपस में सभी राजद परिवार के कुछ कमियों को दुर करने का प्रयास करते हुए हम सभी एक जुटता का परिचय देते हुए लक्ष्य के ओर अग्रसर रहें और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही मजबूती के साथ हम सब एक मंच पर आकर गाँव गाँव गली गली में जाकर सबका मान सबका सम्मान राजद परिवार के साथ संगठित कर हसनपुर विधानसभा में पुनः राजद परिवार का परचम लहराने के लिए संघर्ष जारी रखना है ! मौके पर राजद परिवार के लोगों ने कहा कि आगामी 07 जून को सरकार के गलत मानसिकता के कारण कोरोना में हो रही बृद्धि को लेकर दिन के ग्यारह बजे से अपने अपने घर के बाहर थाली ग्लास पीटकर सरकार की कमियों को उजागर करना है ! बैठक में संजीव यादव,संजेश कुमार सुमन, मदन कुमार निराला,रामानंद यादव,राजदेव यादव,रणवीर यादव,पप्पू यादव,मुकेश कुमार,अमन मुखिया ,गोविन्द साह,दिपक यादव ,सुरेन्द्र मुखिया,राजा यादव,भावेश कुमार आदि मौजूद थे! समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments