परोरिया पंचायत के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य ने पूर्व मुखिया पर चेक व पासबुक बहाने बनाकर लेकर रख लेने का लगाया आरोप
परोरिया पंचायत के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य ने पूर्व मुखिया पर चेक व पासबुक बहाने बनाकर लेकर रख लेने का लगाया आरोप
हसनपुर संवाददाता बिपिन कुमार की रिपोर्ट
प्रखंड विकास पदाधिकारी से किया लिखित शिकायत
हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जून,2020 ) । हसनपुर प्रखंड अन्तर्गत परोरिया पंचायत के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य ने पूर्व मुखिया पर चेक व पासबुक बहाने बनाकर लेकर रख लेने का लगाया आरोप लगाते हुऐ प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार परोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्य रामचंद्र राम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर, समस्तीपुर को पासबुक एवं चेक बुक ले लेने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र दिया है । उन्होंने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है की परोरिया पंचायत के पूर्व मुखिया महेश्वर यादव कैश बुक लिखने के नाम पर बहाना बाजी कर पासबुक एवं चेक बुक ले लिए है । मांगने पर आनाकानी कर रहे है । इतना ही नहीं इनके द्वारा बोरिंग वाला घर में अनाज का गोदाम बना भी बना रखे है । उक्त विषय पर ध्यानाकर्षण कराते हुऐ उचित कार्रवाई कि मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments