असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी कुंआ को पुलिस को मेल में लेकर भरकर अतिक्रमण करने का वार्ड सदस्य ने लिखित आरोप विभिन्न लोगों पर लगाते हुऐ राज्य सरकार के साथ ही वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा शिकायत पत्र

असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी कुंआ को पुलिस को मेल में लेकर भरकर अतिक्रमण करने का वार्ड सदस्य ने लिखित आरोप विभिन्न लोगों पर लगाते हुऐ राज्य सरकार के साथ ही वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा शिकायत पत्र

रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू के साथ बिपिन कुमार की रिपोर्ट 

रोषड़ा/हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) । असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी कुंआ को पुलिस को मेल में लेकर भरकर अतिक्रमण करने का वार्ड सदस्य ने ग्रामीणों के सामूहिक हस्ताक्षर युक्त लिखित आरोप विभिन्न लोगों पर लगाते हुऐ राज्य सरकार के साथ ही वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा शिकायत पत्र । बताया जाता हैं की असामाजिक तत्वों को बुलाकर कुआं भरने के संबंध में जिला अधिकारी,पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, पुलिस निरीक्षक रोसड़ा, पुलिस उधीक्षक रोसड़ा, थानाध्यक्ष महोदय हसनपुर के साथ साथ अंचलाधिकारी हसनपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर सहित मुख्यमंत्री, बिहार पटना, जलसंसाधन पदाधिकारी पटना, आईजी, डीआईजी, दरभंगा के साथ ही डीजीपी पटना सहित अनुमंडलाधिकारी रोसड़ा को देते हुए कहा है कि मैं राजेंद्र यादव पिता स्वर्गीय बनारसी यादव ग्राम बेलोन पोस्ट भटवन थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर का स्थाई निवासी हूं । मैं ग्राम पंचायत राज परिदह के अंतर्गत वार्ड नंबर 01 का वार्ड सदस्य हूं और इसी वार्ड नंबर एक में एक पुराना सार्वजनिक कुआं है । जिस कुआं को ग्राम पंचायत राज्य परिदह के आम सभा से पारित कर प्रखंड से एस्टीमेट बनाया गया । वहीं मुखिया जी के द्वारा बताया गया था की उक्त कुआं का निर्माण वार्ड सदस्य द्वारा कराया जाएगा । जिस वास्ते मैं अपने पैसे से ईट बालू सीमेंट कुआं के निकट मंगा कर रखा था । दिनांक 14 मई 2020 को रामविलास यादव उर्फ जोखन यादव पिता स्वर्गीय बच्चा यादव तथा अमरजीत यादव , लालन यादव दोनो पिता रामविलास यादव पंकज यादव, रोहित यादव, रविंद्र यादव तीनों पिता गंगा प्रसाद यादव व विजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव दोनों पिता गणेशी यादव सभी निवासी ग्राम बेलोन थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर के द्वारा असामाजिक तत्वों को बुलाकर तथा हसनपुर थाना अध्यक्ष को अपने मेल में लेकर कुआं में मिट्टी भरवाना शुरू कर दिया । जिस पर मेरे द्वारा मना किया गया तो सभी मिलकर मारपीट तथा गाली गलौज करने लगे तथा रामविलास यादव द्वारा मेरे मुंह में बंदूक घुसाकर कहा अशब्द का प्रयोग करते हुऐ कहा भाग जाओ यहां से नहीं तो जान से जाओगे । यह कहकर रामविलास यादव के आदेश पर रविंद्र यादव द्वारा हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया गया । जिसके डर से मैं किसी तरह अपना जान बचाकर वहां से भाग निकला । श्री यादव ने निवेदन करते हुए कहा है कि उक्त कुआँ सार्वजनिक जमीन पर है तथा गरीब ग्रामीणों के उपयोग में इसका पानी आता है । जिसके जीर्णोधार कार्य हेतु कोर्ट संख्या (051 80190 11/WC/20380173) आवंटित है । जिस हेतु पूर्व में रामविलास यादव के द्वारा भी सहमति तथा आवेदन में हस्ताक्षर अंकित है सभी दस्तावेज छाया प्रति सुगम प्रसंग हेतु संकलन करते हुऐ अनुरोध किया है कि उक्त वरनाअंकित अपराधियों द्वारा कब्जा किए गए कुआं को मुक्त कराने तथा दोषी, व्यक्तियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए ताकि । समस्त ग्रामवासी अपराधी के भय से मुक्त होकर शांतिपूर्ण जीवन जी सके। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार "पप्पू" के साथ बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित