भगवान को भक्त का इंतजार
भगवान को भक्त का इंतजार
सूना सूना सा दिख रहा मंदिर परिसर का दृश्य
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून,2020 ) । लोग कहते है कि भक्त के वश मेंं भगवान होते है। सारी दुनिया ऊपर वाले के रहमो कर्म पर है। सभी जानते है। कि सरकार ने जनता को बचाने के लिये सभी धार्मिक स्थलो को 70 दिन से बंद कर रखा है। अब सरकार को लग रहा है। कि शायद धार्मिक स्थलोंं को बंद करना उचित नहींं है। तब ही तो सरकार ने भक्तों के लिए 08 जून से धार्मिक स्थल को खोलने का निर्णय लिया है। चित्र बता रहा है। कि भगवान बेसब्री से भक्त का इंतजार कर रहे है। सदा गुंजायमान रहे। मंदी मे सुनसान पड़े है अकेले मंदिर में भगवान खड़े है उम्मीद है की मंदिर खुलते ही दुनिया वासियोंं के हालात बदलेंगे और भगवान का भक्त की इंतजार की घड़ी का समापन होगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा गोपाल पोद्दार पत्रकार ताजपुर/समस्तीपुर की रिपोर्ट वाट्सएप माध्यम से प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments