उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली से सनसनीखेज बड़ी खबर पति ने शराब केेे नशे मेें पत्नी को पीट पीट कर मार डाला

उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली से सनसनीखेज बड़ी खबर



पति ने शराब केेे नशे मेें पत्नी को पीट पीट कर मार डाला

महिला को मारते देखने के बाद भी ग्रामीण बने मुकदर्शक 

उत्तरप्रदेश ब्यूरो डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट 

शराब के नशे में दिया युवक ने मौत की वारदात को अंजाम


अंगूरी का पुराना था शौकीन

घटनापरांत घंटों बाद पहुंची स्थानीय पुलिस 

समस्तीपुर बिहार कार्यालय 

रायबरेली/उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून,2020 ) । उत्तरप्रदेश राज्य के वीओ- रायबरेली के गुरुबख्गंज थाना क्षेत्र के कुटी गोपालदासपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब घरेलू विवाद ने पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।जानकारी के अनुसार गांव निवासी धनराज शराब का लती था और आये दिन अपनी पत्नी संगीता को पिटता था। रोज की तरह मंगलवार की शाम को भी उसने अपनी पत्नी को जमकर पीटा गांव वालों ने दोनों को शांत कराया। बुधवार की सुबह उसकी पत्नी मृत अवस्था मेंं मिली। इसकी सूचना गांव के प्रधान को हुई और मामला पुलिस तक पहुंंचा तो मौके पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया।मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब आरोपी का पत्नी को पीटते हुए वीडियो किसी ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया।फिलहाल गांव वालों का कहना है कि मृतका की मौत उसके पति के पीटने से हुई है।

वही पूरे मामले पर जब पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की गई तो पुलिस अधिकारियों से संपर्क नही हो सका।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा Special crime report डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी रायबरेली की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments