भारत ने लिया अब ठान, ब्यर्थ न जायेगा बलिदान
👊'भारत' ने लिया है ठान 👊
भारत ने लिया अब ठान,
ब्यर्थ न जायेगा बलिदान
प्रवीण प्रसाद सिंह"वत्स"
समस्तीपुर, बिहार
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) ।
भारत ने लिया अब ठान,
ब्यर्थ न जायेगा बलिदान
माँ भारती के वीर शहीदों,
तुमको लक्ख लक्ख है प्रणाम !
'भारत' ने लिया अब ठान----2
गिलवान ,पैंगोंग ' भारत'की शान,
अक्साई के लिये अब लेंगे प्राण,
एल.ए सी पर आज खङे हैं जवान,
सीना ताने जय जवान! जय जवान!जय जवान!
'भारत' ने लिया अब ठान------2
ड्रैगन क्यों बना है अनजान,
साँप है तू कोरोना की खान,
विश्व-मानवता का हत्यारा,
जानता सम्पूर्ण शकल जहान,
' भारत' ने लिया है अब ठान----2
बहिष्कार करो चाइना सामान,
होलिका दहन अब करो सामान,
स्वदेशी का बढे मान-सम्मान,
'वत्स'आत्मनिर्भर बने देश महान !
' भारत' ने लिया है अब ठान---3
देश के सभी वीर शहीदों को समर्पित यह मौलिक रचना करते हुए देशवासियों से अपील है कि चाइनीज सामान का बहिष्कार करें ।।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रवीण प्रसाद सिंह"वत्स"की रचना प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments