ताजपुर प्रखंड राजद द्वारा नव मनोनीत जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर का "अभिनन्दन " समारोह आयोजित किया गया

ताजपुर प्रखंड राजद द्वारा नव मनोनीत जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर का "अभिनन्दन " समारोह आयोजित किया गया                  

समस्तीपुर कार्यालय

                   राजद नेताओं द्वारा किया गया सम्मानित 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 ) । जिला के ताजपुर प्रखंड राजद द्वारा नव मनोनीत जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर का "अभिनन्दन " समारोह आयोजित किया गया ।        

ताजपुर प्रखंड राजद द्वारा नव मनोनीत जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर का "अभिनन्दन " समारोहपूर्वक किया गया l ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक स्थित सदरी कॉम्पेक्स में आयोजित "अभिनन्दन समारोह " की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिन्टू , संचालन जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी तथा धन्यवाद् ज्ञापन युवा राजद के प्रदेश महासचिव मोo नुरूजोहा आफो ने किया l  जिला राजद प्रवक्ता का स्वागत माला-पाग-चादर-बुके प्रदान कर किया गया तथा मिठाई व फल भी  वितरित किया गया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी ने कहा कि राकेश कुमार ठाकुर को पुनः प्रवक्ता बनने पर सम्पूर्ण जिला में हर्ष व उमंग का आलम है l उन्होंने कहा कि श्री ठाकुर एक ओजस्वी वक्ता, सामाजिक न्याय के मजबूत स्तम्भ, कौमी एकता के प्रतीक तथा कलम के जादूगर है l कार्यक्रम को राजद जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी , राजद प्रखंड अध्यक्ष मोo अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू, राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोo फैयाज आलम , जिला राजद सचिव मोo कुर्बान, युवा राजद के प्रदेश महासचिव मोo नूरुजोहा आफो, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, राजद नेता मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , मनोज कुमार राय, मोo बशीर अहमद , रजनीश कुमार, मोo माहताब आलम( विक्की ), शमीम बाबू, अफरोज गांधी, अजहर  मिकरानी, सद्दाम हुसैन, तुषारकांत, हरेराम यादव, धर्मेन्द्र यादव,संजीव चौरसिया,सुरेश राम आदि ने भी सम्बोधित किया ! समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित