ताजपुर प्रखंड राजद द्वारा नव मनोनीत जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर का "अभिनन्दन " समारोह आयोजित किया गया
ताजपुर प्रखंड राजद द्वारा नव मनोनीत जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर का "अभिनन्दन " समारोह आयोजित किया गया
समस्तीपुर कार्यालय
राजद नेताओं द्वारा किया गया सम्मानित
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 ) । जिला के ताजपुर प्रखंड राजद द्वारा नव मनोनीत जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर का "अभिनन्दन " समारोह आयोजित किया गया ।
ताजपुर प्रखंड राजद द्वारा नव मनोनीत जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर का "अभिनन्दन " समारोहपूर्वक किया गया l ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक स्थित सदरी कॉम्पेक्स में आयोजित "अभिनन्दन समारोह " की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिन्टू , संचालन जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी तथा धन्यवाद् ज्ञापन युवा राजद के प्रदेश महासचिव मोo नुरूजोहा आफो ने किया l जिला राजद प्रवक्ता का स्वागत माला-पाग-चादर-बुके प्रदान कर किया गया तथा मिठाई व फल भी वितरित किया गया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी ने कहा कि राकेश कुमार ठाकुर को पुनः प्रवक्ता बनने पर सम्पूर्ण जिला में हर्ष व उमंग का आलम है l उन्होंने कहा कि श्री ठाकुर एक ओजस्वी वक्ता, सामाजिक न्याय के मजबूत स्तम्भ, कौमी एकता के प्रतीक तथा कलम के जादूगर है l कार्यक्रम को राजद जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी , राजद प्रखंड अध्यक्ष मोo अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू, राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोo फैयाज आलम , जिला राजद सचिव मोo कुर्बान, युवा राजद के प्रदेश महासचिव मोo नूरुजोहा आफो, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, राजद नेता मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , मनोज कुमार राय, मोo बशीर अहमद , रजनीश कुमार, मोo माहताब आलम( विक्की ), शमीम बाबू, अफरोज गांधी, अजहर मिकरानी, सद्दाम हुसैन, तुषारकांत, हरेराम यादव, धर्मेन्द्र यादव,संजीव चौरसिया,सुरेश राम आदि ने भी सम्बोधित किया ! समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments