सतिघाट से लेरझाघाट सतिघाट से राजघाट सड़क के मुद्दे पर दरभंगा समस्तीपुर बॉर्डर के ठिठर चौक पर सरकार स्थानीय विधायक अनुकंपा के सांसद के खिलाफ एन एस यू आई के द्वारा पुतला दहन किया गया

सतिघाट से लेरझाघाट सतिघाट से राजघाट सड़क के मुद्दे पर दरभंगा समस्तीपुर बॉर्डर के ठिठर चौक पर सरकार स्थानीय विधायक अनुकंपा के सांसद के खिलाफ एन एस यू आई के द्वारा पुतला दहन किया गया

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

        मांगों को लेकर स्थानीय विधायक का फुंका पुतला

दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जून,2020 ) । सतिघाट से लेरझाघाट सतिघाट से राजघाट सड़क के मुद्दे पर दरभंगा समस्तीपुर बॉर्डर के ठिठर चौक पर सरकार स्थानीय विधायक अनुकंपा के सांसद के खिलाफ एन एस यू आई के द्वारा पुतला दहन किया गया । मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में सतिघाट से लेरझाघाट सतिघाट से राजघाट सड़क के मुद्दे पर दरभंगा समस्तीपुर बॉर्डर के ठिठर चौक पर सरकार स्थानीय विधायक अनुकंपा के सांसद के खिलाफ पुतला दहन किया गया । उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की वर्तमान सरकार का स्थानीय विधायक कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड हरौली सोहरवा घाट पंचवटी चौक समैला मनोरीपुर बोहरबा, झझरा, मोरकाही, भुसकुरवा, चिगड़ी, सिमराहा सहित आधा दर्जन पंचायत के जनताओंं के साथ भेदभाव कर रहे हैं ।  लगातार शशिभूषण हजारी विधायक है लेकिन मुख्य सड़क को नही बनाकर जनताओंं को नरक में डाल दिया है । वहीं छात्रनेता दिलखुश कुमार ने कहा की सामंतवादी विधायक  जनताओंं को सीधे कहता है उधर के लोग वोट नही देता है । सड़क नहींं बनेगा । वहींं स्थानीय बॉर्डर पर ठिठर यादव ने कहा हमलोगोंं को प्रखण्ड सहित जिला जाने में जो दशा होता है । अगर विधानसभा चुनाव से पूर्व सड़क नहींं बनता है तो जनताओंं का एक ही नारा होगा सड़क नही तो वोट नहींं । इस उद्देश्य के साथ यहाँ के जनताओं युवाओंं  ने स्थानीय विधायक को मुहतोड़ जबाब देने को तैयार है । युवक बिपिन यादव ने कहा यहाँ के छात्र छात्राओं युवाओ को जो समस्या हो रही है । इसबार 2020 विधानसभा में जनप्रतिनिधियों को जूते का माला से स्वागत किया जायेगा । सभी दिन कुशेश्वर स्थान का बेटा समझकर जनताओं ने स्वागत करने का काम किया था । लेकिन इस बार जनताओं को नजर अंदाज करना महंगा पड़ेगा । मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा जिलाधिकारी को इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर संज्ञान लेना चाहिए । अगर अगर संज्ञान नहींं लेते हैं तो दरभंगा NSUI कुशेश्वर स्थान के धरती पर ऐतिहासिक महासंग्राम का आगाज जल्द करेगा। पुतला दहन कार्यक्रम में ठिठर यादव, दिलखुश कुमार, रणवीर कुमार, रविन्द्र कुमार, सिकन्दर  यादव,  उमेश यादव , हरेराम राम,  बिपिन कुमार यादव , मनी सहनी , राज किशोर,  दुर्गा यादव,  विद्या यादव , धर्मेंद्र ठाकुर,  रणवीर यादव , रंजीत यादव , संतोष कुमार शाह,  बहादुर साफी , श्रवण राम , हरीशंकर , राहुल कुमार , नीतीश कुमार,  प्रमोद मालाकार , कुंदन राम ,  रामबाबू ,विनोद यादव,

डॉ रामपुकार ,राजीव , सचिन कुमार,  राम बिलाश यादव, अनिल ठाकुर, विक्रम ठाकुर , मुकेश कुमार , लालमोहर सदा,  विजय कुमार यादव, भीम यादव, ललित राम, रितिक कुमार, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों युवाओं और जनता उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी एन एस यू आई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुुमार नेे वाट्सएप के माध्यम से प्रेस को दिया ।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित