सिंघिया-दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग है या गढ़्ढ़ा पता ही नहीं चलता है राहगीरों को मुख्य पथ वर्षों से जर्जर जीर्णोद्धार की आवश्यकता

सिंघिया-दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग है या गढ़्ढ़ा पता ही नहीं चलता है राहगीरों को मुख्य पथ वर्षों से जर्जर जीर्णोद्धार की आवश्यकता

 रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट

भाजयुमो अध्यक्ष अंकित सिंह "बिट्टू" ने किया जर्जर सड़क की निर्माण की मांग

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून 2020 ) । सिंघिया-दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग है या गढ़्ढ़ा पता ही नहीं चलता है राहगीरों को मुख्य पथ वर्षों से जर्जर जीर्णोद्धार की आवश्यकता है । बताया जाता है की रोषड़ा अनुमंडल के सिंघिया प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के सिंघिय - दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग गढ्ढे में वर्षों से तब्दील है । गढ्ढा है या सड़क पता ही नहीं चलता है । जिसके कारण क ईक लोग अपने साईकिल, मोटरसाइकिल से गिरकर घायल भी हुऐ है । थोड़ी सी बरसात में ही ठेहुना भर पानी इस सड़क मार्ग में बने गढ्ढे में जमा हो जाता हैं । कहना चाहेंगे कि सड़क मार्ग ही नहीं है । उबड़ खाबड़ पथरीली गढ्ढे में तब्दील है । राज्य सरकार से भाजयुमो अध्यक्ष अंकित सिंह बिट्टू ने प्रेस के माध्यम से मांग किया है कि जल्द से जल्द नागरिकों को होनेवाली कठिनाइयों को देखते हुऐ सिंघिया दरभंगा मेनरोड (पूर्वांचल कॉर्डिनोर) सुभाष चौक सिंघिया स्थित जर्जर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया जाऐ ताकि यहां के स्थानीय नागरिकों को कठिनाईयां समाप्त हो सके । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments