मालती से आधी रात को अपहृत युवती को तत्काल बरामद करेंं पुलिस-प्रशासन - रिंकी कुमारी

मालती से आधी रात को अपहृत युवती को तत्काल बरामद करेंं पुलिस-प्रशासन - रिंकी कुमारी


लड़की के अपहृण मामले को लीपा-पोती करने में लगा है उजियारपुर पुलिस- बन्दना सिंह

कृष्ण कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट 

उजियारपुर/समस्त्तीपुुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जून 2020 )।। प्रखंड के मालती पंचायत अन्तर्गत वेदौलिया वार्ड नं०- 08 से देर रात करीब 12:15 बजे अपहृत 14 वर्षीय युवती नीलम कुमारी को पांच-छह मोटरसाइकिल पर सवार करीब 10 अपहृताओं ने उसके घर से मां और भाई को मारपीट कर जख्मी करने के बाद नाबालिग लड़की के अपहृण मामले में जिला पार्षद रिंकी कुमारी ने पुलिस-प्रशासन से तत्काल अपहृत युवती को बरामद करने की मांग किया है। उन्होनें  कहा है कि उजियारपुर पुलिस अपहृण के मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है उल्टे थाना के दलालों के मेल में आकर मामले को लीपा-पोती करने में लगा है । एपवा के जिलाध्यक्ष बन्दना सिंह ने लड़की अपहृण मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा है कि उजियारपुर पुलिस और दलसिंहसराय इन्स्पेक्टर एवं डीएसपी सच्च को झूठ और झूठ को सच्च बनाने की मास्टर माइंड हैं । अपराधियों व दलालों को संरक्षण देना उपर्युक्त पुलिस-प्रशासन की पेशा बन गया है। लगातार झूठे मुकदमा में फंसाकर आम आदमी को परेशान किया जा रहा है । उधर,भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी के सदस्य फूलबाबू सिंह , जिला कमेटी के सदस्य व एपवा नेत्री  फिरोजा बेगम, पंचायत समिति रामभरोश राय, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह ने घटना की निष्पक्ष जांच कर अपहृत युवती को शकुशल बरामद करने की मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेेेश कुुुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित