ब्रेकिंग न्यूज़.. पुलिस की मिलीभगत से दबंगों द्वारा हरे वृक्ष की कटाई कर खरीद बिक्री का कार्य अवैधानिक रुप से किया जा रहा है

ब्रेकिंग न्यूज़..

पुलिस की मिलीभगत से दबंगों द्वारा हरे वृक्ष की कटाई कर खरीद बिक्री का कार्य अवैधानिक रुप से किया जा रहा है

समस्तीपुर कार्यालय से आदेश कुमार गौतम के साथ उजैन्त कुमार

मारपीट के साथ ही गलत नीयत से घर में प्रवेश करने का महिला ने किया थाने में लिखित शिकायत

कानपुर/उत्तरप्रदेश( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जून,2020 ) । उत्तरप्रदेश जनपद के कानपुर शहर से आज की खास रिपोर्ट में बताया जाता है की कानपुर जिले के थाना ककवन क्षेत्र में ग्राम नदिया धामू में नहीं  थम रहा दबंगों का आतंक पुलिस की धांंधली देखने को सामने आ रही है । दबंगो का पक्ष लेते हुए नहीं की जाती पुुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाही। बताया जाता है कि दबंग रामू, सर्वेश, प्रदीप कुमार, अवैध प्रकार से हरे पेड़ कटवाते है और पुलिस को पैसा देकर करते है काम । इसी लिए पुलिस इन गुंडों का सीधे पक्ष लेती है । इनके खिलाफ नही लिखा जाता मुकदमा। बताया जाता है की दबंगों की दबंगई इतना है की बबली पत्नी नरेंद्र के घर में ये सब अचानक घुस आये कट्टा लहराते हुए जान से मारने की धमकी  देते हुए गए । पीड़िता ने बताई की जब मै चीखी चिलाइ fir 1090 भी डायल किया । की वो लोग मेरे घर मे मेरे साथ गलत नियत से आये थे । लेकिन बबली द्वारा थाना ककवन मे लिखित शिकायत करने पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। बताया जाता है की पुलिस दबंगो का सीधे पक्ष लेकर कार्यवाई करने से टाल देती हैं । गरीब महिला के साथ हुए अत्याचार पर पुलिस कार्यवाई करती हैं या नही शासन का सख्त आदेश है की महिलाओ की रक्षा करना है लेकिन पुलिस की मिली भगत से दबंग कर रहे छेड़ छाड़ व रातों मे घर मे घुसते है । लेकिन पुलिस को शिकायत करने पर पुलिस पुरानी रंजिस बता कर भगा दिया जाता है ।नहींं करते दबंगो पर कार्यवाई  पुलिस अधिकारी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आदेेश कुमार गौतम के साथ उजैैैन्त कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।

 Published by Rajesh kumar verma

Comments