ब्राह्मण समाज द्वारा सदैव निर्बल सहयोगरक्षा की अत्याचारी ओं का नाश किया : गुरुजी युवराज

ब्राह्मण समाज द्वारा सदैव निर्बल सहयोगरक्षा की अत्याचारी ओं का नाश किया :  गुरुजी युवराज 

देश में ऐसे सामाजिक बुराइयों का नाश करेगा राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा भारत :  सुनील कौशिक

भगवान ब्रह्मर्षि श्री परशुराम जी महाराज के आचरण को सभी विप्र बंधु आत्मसात करें : पत्रकार अमित गोस्वामी

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजिस्टर्ड भारत के तहसील कार्यालय गोवर्धन पर बैठक में उपस्थित रहे पदाधिकारी

उत्तरप्रदेश ब्यूरो डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट

गोवर्धन/मथुरा, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून,2020 ) । गोवर्धन मथुरा विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की विशेष बैठक का आयोजन तहसील गोवर्धन कार्यालय पर प्रदेश सचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सुनील कौशिक जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई भगवान परशुराम के चित्रपट पर वेद मंत्रों के साथ पूजन कर धूप दीप माला अर्पण किया गया तथा मथुरा जनपद में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
 बैठक को संबोधित करते हुए विष्णु स्वामी संप्रदाय निर्मोही अखाड़ा खालसा पंथ श्री गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा मथुरा जनपद का दायित्व सकते हुए गुरुजी युवराज डॉ केशव आचार्य गोस्वामी ने समाज को एकता में पिरोने के लिए बल दिया कहा कि ब्राह्मण समाज बौद्धिक समाज से जुड़ा हुआ है तथा ब्राह्मण समाज द्वारा सदैव से ही समाज के प्रत्येक वर्ग की समस्या कुर्ती आर्यों का नाश किया है हमको एकजुट रहकर देश एवं राष्ट्र की सेवा करते हुए ब्राह्मण समाज को बल प्रदान करना है तथा खोई हुई कीर्ति को उन्हें वापस करना है । उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव सुनील कौशिक जी, आगरा मंडल संयोजक डॉ राजीव कुमार शर्मा जी, मथुरा महानगर प्रवक्ता गुरुजी युवराज, डॉ केशव आचार्य गोस्वामी, जिला अध्यक्ष राम ऋषि शर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष राजू शर्मा जी, जिला सचिव पुरुषोत्तम लाला व्यास जी, जिला महासचिव दिलीप शर्मा जी, जिला मीडिया प्रभारी नरेश उपाध्याय जी, तहसील अध्यक्ष राम पंडित जी, तहसील मीडिया प्रभारी आशु कौशिक जी, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जिला महामंत्री चंद्रशेखर शर्मा, जिला संगठन मंत्री राम गौतम शर्मा, जिला प्रवक्ता अमित गोस्वामी,  कृष्ण दुबे राधा कुंड, अमित पाठक सौंख, राहुल भारद्वाज ब्लॉक सचिव गोवर्धन, रजनीश आनंद जी तहसील उपाध्यक्ष, एवं गोवर्धन के गणमान्य व्यक्ति पं. नृत्य गोपाल शर्मा जी, पंं. ओम प्रकाश लवानिया जी, प. विजय शर्मा जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तिउपस्थित रहे। 
मस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments