श्री गोवर्धन पीठ में स्थित हनुमान जी के चित्र व मंदिर को अवैध कब्जा करने का प्रयास एसडीएम गोवर्धन डीएम मथुरा ने नहीं लिया संज्ञान

श्री गोवर्धन पीठ में स्थित हनुमान जी के चित्र व मंदिर को अवैध कब्जा करने का प्रयास एसडीएम गोवर्धन डीएम मथुरा ने नहीं लिया संज्ञान


भूमाफियाओं द्वारा मंदिर के जमीन अतिक्रमण करने की साजिश

डॉo केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो

 मथुरा,उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून 2020 ) । विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम के विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक एवं पर्यटन का केंद्र श्री श्री विष्णु स्वामी संप्रदाय निर्मोही अखाड़ा खालसा पंथ श्री गोवर्धन पीठ गिरिराज धरण ठाकुर श्री हरि देव जी महाराज मैं स्थित प्राचीन हनुमान जी का मंदिर स्थापित है मंदिर के पीछे चबूतरा बना हुआ है जोकि भक्त लोगों को बैठने के लिए निर्धारित स्थान है ओके चबूतरे पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया अवैध कब्जे की शिकायत गोवर्धन तहसील के उप जिला मजिस्ट्रेट राहुल यादव एवं जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा की गई लेकिन दोनों अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का अवैध कब्जे के संबंध में संज्ञान नहीं लिया है !
 श्री गोवर्धन पीठ की साध्वी श्रीमती गीता जी ने बताया है कि पूर्व में मंदिर से लगे हुए कृषि भूमि को फर्जी कागजों के बल पर बेच दिया गया है अब भूमाफिया लोग हनुमान मंदिर बार चबूतरे को अवैध कब्जा करके बेचने की फिराक में है साध्वी जी ने बताया है कि मंदिर के अधिवक्ता विनोद कुमार शर्मा द्वारा लिखित में शिकायत की गई जिसमें अधिशासी अधिकारी गोवर्धन सीओ गोवर्धन एवं थाना अध्यक्ष गोवर्धन को निर्देश दिए गए ठाकुर जी के चबूतरे राम मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित की जावे लेकिन पापियों के हौसले बुलंद होने के कारण आज भी चबूतरा क्षतिग्रस्त अवस्था में है ।चबूतरा पर जंगल बन गया है ना ही शासन-प्रशासन उक्त चबूतरे का निर्माण करा रहा है ना ही मंदिर पीठ को अनुमति दे रहा है बताया गया है कि भ्रष्टाचार के कारण प्रशासन चबूतरा निर्माण में अड़ंगा लगा रखा है तीर्थ यात्रियों को बैठने का यही एक उचित स्थान है इस स्थान को भूमाफिया निर्माण नहीं होने दे रहे हैं वह फर्जी कागजों के बल पर हड़पने का प्रयास कर रहे हैं भू माफियाओं का गैंग है जिसमें कुछ दुष्ट चर्च की महिलाएं शामिल करके बलात्कार आदि की झूठी रिपोर्ट करवा कर साड़ियां तरसते हैं इसी प्रकार मंदिरा दीदी वालों की जमीन पर अवैध कब्जा करके फर्जी कागजों के बल पर बेच देते हैं अब भू माफियाओं की गजल डस्टी श्री गोवर्धन पीठ में स्थित हनुमान मंदिर वास चबूतरे पर लगी हुई है लेकिन जिला प्रशासन व तहसील गोवर्धन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है नगर पंचायत अधिशासी राजेश चौधरी भू माफियाओं से मिले हुए हैं जबकि उनका दायित्व है देवक तो चीज का निर्माण करा कर श्रद्धालु भक्तों को बैठने की व्यवस्था करें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट । Published by Rajesh kumar verma

Comments