शिक्षक की गुंडा गर्दी से एक ही परिवार के महिला पुरुष सहित चार हुऐ मारपीट में जख्मी
शिक्षक की गुंडा गर्दी से एक ही परिवार के महिला पुरुष सहित चार हुऐ मारपीट में जख्मी
मारपीट से जख्मी
दलसिंहसराय से अनील मिश्रा की रिपोर्ट
ग्रामीण दहशत में पुलिस नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
दलसिंहसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जून,2020 ) ।शिक्षक की गुंडा गर्दी से एक ही परिवार के महिला पुरुष सहित चार हुऐ मारपीट में जख्मी। समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत दक्षिण वार्ड नं० 04 के बिनोद कुमार झा के पत्नी रेणु देवी पुत्र चंदन कुमार झा वर्ष 27 लड़की जयंती कुमारी साक्षी कुमारी दिनांक 05 जूूून 2020 को रात्रि 08 बजे घटना हुई। हमारे बगल के ही पिता स्वर्गीय जगदीश झा के पुत्र शिक्षक पवन कुमार झा उम्र 56 के पुत्र मनीष कुमार उम्र करीब 27 वर्ष उनका दूसरा पुत्र आयुष कुमार झा तीनोंं ग्राम पंचायत कल्याणपुर दक्षिण टोल बिशनपुर थाना विभूतिपुर के रहने वाले है । हमारे दरवाजे पर आए और गाली गलौज करते हुवे पवन कुमार झा ने एवं आयुष कुमार झा ने हाथ मे लोहे का रॉड और मनीष कुमार झा हाथ मेंं पगारिया लेकर आया था । उसके बाद पवन कुमार झा ने कहा देखते क्या हो इनसब का सर काट दो बस मनीष कुमार झा उर्फ अखलेश कुमार झा हमारे पुत्र चंदन कुमार झा उर्फ विक्की कुमार के सर पर जान मारने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया जिससे उसका सर जहा तहा से कट गया । वहीं पवन कुमार झा एवं आयुष कुमार झा लोहे के रॉड से हमारी पत्नी रेणु देवी बड़ी लड़की जयंती कुमारी एवं छोटी लड़की साक्षि कुमारी के सर पर जहांं तहांं से काट दिया । इसके बाद हम अपने पूरे परिवार को गांव समाज मिलकर आन फानन में विभूतिपुर प्रखंड अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टर ने चंदन कुमार झा की स्थिति को देखते हुऐ समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया । उसके बाद हमने विभूतिपुर थाना में केस दर्ज कर दिया लेकिन अभी तक प्रशासन के तरफ से अभी तक को कार्रवाई नहींं हुआ है ना ही देखने के लिए ही आया है । इधर जो मार पीट किया हमारे साथ शिक्षक पवन कुमार झा बोलता है थाना को हमने खरीद लिया है हमको कोई कुछ नही कर सकता है इसके चलते उस गांव के वार्ड नो 04 के जनता सब डरा हुआ है कभी भी कुछ हो सकता है उस सबी बासिन्दा बिनोद कुमार के साथ है और सभी मिल के थाना में केस दर्ज किया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनील मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments