अमरेश राय को पुनः युवा राजद जिला अध्यक्ष मनोनयन से कार्यकर्ताओ में हर्ष - टुनटुन
अमरेश राय को पुनः युवा राजद जिला अध्यक्ष मनोनयन से कार्यकर्ताओ में हर्ष - टुनटुन
नवमनोनीत राजद युवा जिला सचिव टुनटुन कुमार
हसनपुर संवाददाता बिपिन कुमार की रिपोर्ट
हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ०४ जून २०२० ) । समस्तीपुर जिला युवा राजद के जिला सचिव टुनटुन कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी शोहैब ने सभी जिला अध्यक्षओंं की सूची जारी किये है जिसमेंं समस्तीपुर युवा राजद जिला अध्यक्ष के रूप में अमरेश राय को पुनः मनोनीत किये जाने से कार्येकर्ताओ में हर्ष ब्याप्त है, वो प्रखर वक्ता भी है । उन्होंने कहा की राजद अपने संगठन में सभी वर्गों एबं सभी धर्मो की भागीदारी सुनिश्चित करती है इस मनोनय से ललन यादव, जिला मीडिया प्रभारी अरबिंद शर्मा, बब्लू यादव प्रवक्ता, सौरभ चौधरी, दलित के नेता सत्यविंद पासवान आदि ने बधाई देते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी शोहैब जी को साधुवाद ज्ञापित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments