अररिया जिला पंचायती राज पदाधिकारी (DPRO) कौशल कुमार किशोर की अपनी मनमानी रुपए नही देने पर आम सभा को किया बर्खास्त

अररिया जिला पंचायती राज पदाधिकारी (DPRO) कौशल कुमार किशोर की अपनी मनमानी रुपए नही देने पर आम सभा को किया बर्खास्त

नीतीश सरकार के कर्मचारी की बढ़ती जा रही है मनमानी 

राज्य सरकार के द्वारा  पदाधिकारियों को दिया जा रहा है बढ़ावा

 पटना से उजैैैन्त कुमार के साथ सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट 

अररिया,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2020 ) । बीते दिन अररिया जिले के अंतर्गत प्रखंड भरगामा के जयनगर पंचायत वार्ड नं0 09 में 15 फरवरी 2020 को विशेष आम सभा के द्वारा मेघा सूची के आधार पर  सेविका प्रीति झा को नियोजन पत्र देना था। जिसका स्थान मेघा सूची में प्रथम था। जब 15 फरवरीी 2020 को प्रखंड- भरगामा के जयनगर पंचायत वार्ड नं0 09 में बिशेष आम सभा का आयोजन  हुआ तो मेघा सूची के प्रथम स्थान पर अंकित प्रीति झा को नियोजन पत्र देने की बात हुई तो जिला पंचायती राज  पदाधिकारी कौशल कुमार किशोर  विशेष आम सभा के अध्यक्ष ने कहा कि 16 फरवरी 2020 को कार्यालय आकर नियोजन पत्र ले जाना जब सेविका प्रीति झा नियोजन पत्र  लाने गई तो सूत्रों के अनुसार 01लाख ₹50000/=की  मांग की गई और कहा गया कि नियोजन पत्र लेना है तो मिठाई का रुपिये देकर पत्र ले जाना। जब सेविका प्रीति झा ने इसका विरोध किया तो विशेष आम सभा के अध्यक्ष सह  जिला पंचायती राज पदाधिकारी (DPRO) कौशल कुमार किशोर ने आम सभा को निरस्त कर दिया। और कहा कि तुम लोगो को जहाँ जाना है जाओ क्यों कि आम सभा की अध्यक्ष मैं ही हु हमको जो लिखना होगा वो लिख कर फ़ाइल आगे बढ़ा देगे। ऐसा आप बीती सेविका प्रीति झा ने बयाँ किया है। लेकिन दूसरी ओर वीडियो के अनुसार आम सभा निरस्त करना DPRO की मनमानी दिखते नजर आ रहा है। इस मामले को लेकर सेविका प्रीति झा के द्वारा लिखित शिकायत  जिलाधिकारी अररिया को दिया गया है लेकिन जिलाधिकारी अररिया द्वारा अब तक कोई करवाई नही की गई है। इस मामले को नजरअंदाज कर दिया गया है।

समस्तीपुर कार्यालय से  सनोबर खान की रिपोर्ट उजैैैन्त कुमार द्वारा सम्प्रेषित राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments