कुशेश्वर स्थान पश्चिमी प्रखंड में चोरों का बढ़ा बोल वाला दरभंगा NSUI ने लिया संज्ञान
कुशेश्वर स्थान पश्चिमी प्रखंड में चोरों का बढ़ा बोल वाला दरभंगा NSUI ने लिया संज्ञान
प्रखंड विकास पदाधिकारी को Nsui दरभंगा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने सौंपा आवेदन
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,20 ) । दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान पश्चिमी प्रखंड में चोरों का बढ़ा बोल वाला दरभंगा NSUI ने लिया संज्ञान ।
मिली जानकारी के अनुसार आज दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में कुशेश्वर स्थान प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिष्टमंडल के साथ मुलाकात कर आवेदन सौंपा। प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात के बाद जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने मौके पर पत्रकारों से कहा की प्रखंड परिसर के BRC भवन के सामने से शिक्षक का बाइक चोरी हुआ है । इससे पूर्व भी इस तरह के कई घटना घटने के अंजाम प्रखंड परिसर में हुआ है । इस पर NSUI टीम संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रत्नेश्वर से मिले हैं और मुख्यगेट सहित परिसर में CCTV कैमरा लगाने का मांग किये हैं । वहीं मौके पर निगरानी समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा की प्रखंड विकास पदाधिकारी आश्वासन दिये हैं की जल्द परिसर में CCTV कैमरे लगा दिया जायेगा । वही छात्रनेता दिलखुश कुमार ने कहा की दरभंगा NSUI ZERO ग्राउंड पर काम कर रहा है । जल्द ही प्रखंड के विभिन्न मुद्दे पर सभी से मिलकर जनसमस्याओं के मुद्दे पर NSUI महत्वपूर्ण कदम उठाएगी । जिसमें आप सभी जनताओंं, छात्र युवाओं, कर्मियों, दुकानदारों, शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों सहित आम आदमी का योगदान अग्रणीय होगा । वहीं मौके पर मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा कि थानाध्यक्ष से दूरभाष पर बात करके जल्द गाड़ी खोजने का आग्रह किया गया है। वही BRC पहुँचकर BEO सहित शिक्षकों को भरोसा दिलाया गया कि NSUI आप सभी के साथ है और सभी शिक्षकों से आग्रह किये गाड़ी खोजने में सहयोग करें ।
और इसके साथ ही सभी प्रखंड प्रशासन, पुलिस प्रशासन को चोरी गई मोटरसाइकिल की तलाश शुरू करने में अपना अपना योगदान देने का आग्रह किया। एन एस यू आई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार संग बिपिन कुमार, गौतम कुमार, विवेक सहनी, मुकेश कुमार, दिलखुश कुमार इत्यादि उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments