दूकान में चोरी करने के नामजद आरोपी बनाते हुऐ आवेदन देने के बावजूद भी 20 दिनों में भी थानाध्यक्ष चोरी को कंडिका संख्या में दर्ज नहीं कर भुक्तभोगी दिला रहे इंसाफ

दूकान में चोरी करने के नामजद आरोपी बनाते हुऐ आवेदन देने के बावजूद भी 20 दिनों में भी थानाध्यक्ष चोरी को कंडिका संख्या में दर्ज नहीं कर भुक्तभोगी दिला रहे इंसाफ

भुक्तभोगी थाने से लेकर ग्रामीणों तक लगा रहा गुहार

समस्तीपुर जिला हेड ब्यूरो पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई, 2020) । समस्तीपुर जिले के रोषड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत दूकान में चोरी करने के नामजद आरोपी बनाते हुऐ आवेदन देने के बावजूद भी 20 दिनों में भी थानाध्यक्ष चोरी को कंडिका संख्या में दर्ज नहीं कर भुक्तभोगी को दिया इंसाफ । पीड़ित देवेंद्र प्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मेश्वर यादव ग्राम मब्बी  पोस्ट महुली थाना रोसरा जिला समस्तीपुर का निवासी ने विगत् दिनों स्थानीय थाने में एक आवेदन  कुछ नामजद आरोपियों का नाम देते हुऐ प्राथमिकी हेतू दिया । जिसमें उन्होंने दर्शाया है कि मब्बी चौक पर मेरी जमीन में दुकान है।  जिसमें मेरा किरायेदार कृष्ण कुमार निवासी ग्राम मर्रा  मसाला चक्की का दुकान करते चले आऐ है । जो करीब 04 माह से बंद पड़ा हुआ था । दिनांक 29 जून 2020 रोज शुक्रवार समय करीब रात्रि 9:00 बजे मेरी पत्नी जिबछी देवी मब्बी चौक पर दवा खरीदने गई तो  मेरा उक्त दुकान का ताला टूटा हुआ देखीं  तथा मिथिलेश राम पेसर रामपुकार राम निवासी ग्राम मब्बी थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर व फूलों साहनी पेसर नामालूम निवासी ग्राम चक्का थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर वहां पर घूम रहे थे । मेरी पत्नी उक्त बात की जानकरी आकर मुझे दी तो मैं टॉर्च लेकर वहां गया तो टॉर्च की रोशनी में देखा कि उक्त दोनों मसाला चक्की बांस के टोना में लटकाकर दुकान से निकाल कर ले जा रहे थे तथा दुकान का तराजू बटखारा वो अन्य सामान भी ले जा रहे थे । पीड़ित ने रोकने का प्रयास किया तो उक्त दोनों पीड़ित को जान से मार देने का भय दिखाकर उक्त सारा सामान लेकर चले गए । जिस घटना को स्थानीय उपस्थित लोगों ने भी देखा है । पीड़ित ने थानाध्यक्ष से  निवेदन करते हुए उक्त घटना की सत्यता की जांचके साथ ही उनलोगों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए गुहार लगाया। इसके  बाबजूद भी घटना के 20 दिन बाद भी थानाध्यक्ष द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है । इस संदर्भ में हमारे संंवाददाता द्वारा थानाध्यक्ष अमित कुमार से उक्त एप्लीकेशन सेे संवंधित की गई कार्रवाई की जानकारी लेनेे हेतू दूरभाष से संपर्क किया गया लेकिन उनके दूरभाष सहायक ने उठाया बताया गया की मीटिंग में साहब है और किसी तरह का जानकारी देने मे असमर्थ बताया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments