ताजपुर प्रखंड अंतर्गत रहीमाबाद पंचायत के एन०एच०- 28 मुर्गीया चक लाइन होटल पर से रहीमाबाद उच्च विद्यालय होते हुए भूतपूर्व मुखिया शम्भू लाल साह के घर तक सड़क चलने लायक नहीं : रालोसपा जिला सचिव रंजीत कुमार

ताजपुर प्रखंड अंतर्गत रहीमाबाद पंचायत के एन०एच०- 28 मुर्गीया चक लाइन होटल पर से रहीमाबाद उच्च विद्यालय होते हुए भूतपूर्व मुखिया शम्भू लाल साह के घर तक सड़क चलने लायक नहीं : रालोसपा जिला सचिव रंजीत कुमार

       जर्जर सड़क कीचड़ युक्त ग्रामीण चलने को मजबूर

सड़क का पक्की करण कार्य करीब 1990 ई0 में हुआ था। उसके बाद आज तक इस सड़क का रिपेयरिंग नहीं हुआ है और पुनः नये सिरे से पक्की करण की बात स्थानीय 135-मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी व 22-उजियारपुर सासंद नित्यानंद राय जी नहीं कर रहे हैं : रंजीत कुमार

समस्तीपुर कार्यालय

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जुलाई,2020 ) । जिले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत रहीमाबाद पंचायत के एन०एच०- 28 मुर्गीया चक लाइन होटल पर से रहीमाबाद उच्च विद्यालय होते हुए भूतपूर्व मुखिया शम्भू लाल साह के घर तक सड़क चलने लायक नहीं । उपरोक्त कथन  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर  विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ताजपुर प्रखंड अंतर्गत रहीमाबाद पंचायत के एन०एच०- 28 मुर्गीया चक लाइन होटल पर से रहीमाबाद उच्च विद्यालय होते हुए भूतपूर्व मुखिया शम्भू लाल साह के घर तक सरक चलने लायक नहीं हैं। उन्होंने जिला पदाधिकारी समस्तीपुर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  भारत सरकार नई दिल्ली को ध्यान आकृष्ट करातेे हुुुए कहना चाहता हूं कि यह सड़क का पक्की करण कार्य करीब 1990 ई0 में हुआ था। उसके बाद आज तक इस सड़क का रिपेयरिंग नहीं हुआ है और पुनः नये सिरे से पक्की करण की बात स्थानीय 135-मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी व 22-उजियारपुर सासंद नित्यानंद राय जी नहीं कर रहे हैं। सिर्फ वोट के समय आता है तो झुठा आश्वासन देते हैं कि इस बार सब लोग वोट दिजिये। जीत जायेगे तो हम सब से पहले इस सरक को बनायेगे। वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार नित्यानंद राय जी ने यही झुठा बादा कर के वोट लिए। वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी जदयू के उम्मीदवार विद्यासागर सिंह निषाद जी ने भी यही झुठा वादा कर के वोट ले लिए। फिर पुनः 2019 के लोकसभा चुनाव में भी यही झुठा बादा कर के भाजपा के उम्मीदवार नित्यानंद राय जी दुसरी बार सासंद बन गये,और भारत सरकार में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार बन गये। 22- उजियारपुर लोकसभा के मतदाताओं का देन हैं । अब बिहार विधानसभा का चुनाव 2020 का होना है। देखना है कि क्या यही झुठा वादा कर के स्थानीय 135-मोरवा विधानसभा के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी वोट लेगे या चुनाव पूर्व इस पक्की सड़क का कार्य प्रारंभ करायेगे। रहीमाबाद ग्राम की जनता को स्थानीय जन प्रतिनिधि पर से भरोसा उठता जा रहा है। इस लिए इन्होंने मॉग किया है की जिला प्रशासन, बिहार सरकार व भारत सरकार से कि स्वयं के कोस से अपने देख रेख में इस पक्की सड़क को नये सिरे से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से अबिलंव बनाया जाय ताकी यहॉ के जनताओंं को कठिनाई का सामना ना करना पड़े। बरसात के दिनों में इस पक्की सड़क से चलना दुर्लभ हो जाता है। सड़क बुरी तरह टुट चुकी हैं। चलने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस लिए इस सड़क को अविलंब बनाना अतिआवश्यक है। मैं इस क्षेत्र की जनताओंं को कहना चाहता हूं कि जो वर्तमान सरकार हैं एनडीए का उस सरकार को बदलना बहुत जरूरी है। इस लिए आप रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी के नेतृत्व में आकर आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वोट करें और नई सरकार बनावे। तभी बिहार का विकास संभव है। अन्यथा दुर-दुर तक पूर्व से जिते हुए लोगों पर भरोसा करना अनुचित है। ये लोग सिर्फ झुठा वादा करना जानते हैं या सिर्फ घोषणा करना जानते हैं। शहर जमीन पर कुछ काम नहीं होता है। इस लिए सरकार बदलना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भी कहते हैं कि बिहार विकास कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि हिन्दुस्तान विकास कर रहा है। मैं पुछना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी से कि क्या यही विकास हो रहा है कि जिस सड़क का निर्माण 1990 के करीब में हुआ और आज 2020 वर्ष है। इस अवधि में आज तक रिपेयरिंग नहीं हुआ और पुनः नये सिरे से निर्माण नहीं कराया गया है। क्या यही विकास है। मैं कहना चाहता हूं कि झुठा वादा करना बंद करे। ढीढोरा पीटना बंद करे। रहीमाबाद ग्राम का पक्की सड़क अविलंब निर्माण कराये। उपरोक्त जानकारी प्रेस को राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने वाट्सएप माध्यम से दिया।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments