सोनसा में बुथ 6 पर माननीय प्रधानमंत्री जी के 02 कार्यकाल के पत्रक भाजपा नेताओं द्वारा वितरण किया गया
सोनसा में बुथ 6 पर माननीय प्रधानमंत्री जी के 02 कार्यकाल के पत्रक भाजपा नेताओं द्वारा वितरण किया गया
पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री 02.0 पत्रक वितरण
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के सोनसा में बुथ 6 पर माननीय प्रधानमंत्री जी के 02 कार्यकाल के पत्रक भाजपा नेताओं द्वारा वितरण किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी सिंघिया दक्षिणी मंडल के मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव जी के नेतृत्व में बि० डीहा पंचायत के अन्तर्गत ग्राम सोनसा में बुथ 6 पर माननीय प्रधानमंत्री जी के 02 कार्यकाल के पत्रक का वितरण किया गया । मौके पर उपस्थित अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रबकता शमीम अहमद , अ0 मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ0 मोसताक अहमद , मो0 रियाज अहमद , आफताब आलम , राम कुमार साहू , हरिन्द्र यादव , महेश कुमार महतो एवं भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments