भाजयुमो नेता अंकित सिंह "बिट्टू" के नेतृत्व में सिंघिया-दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जामकर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को निर्माण करने की किया मांग

भाजयुमो नेता अंकित सिंह "बिट्टू" के नेतृत्व में सिंघिया-दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जामकर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को निर्माण करने की किया मांग 

समस्तीपुर जिला ब्यूरो पिंकेश कुमार "पप्पू"की रिपोर्ट 

   क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को निर्माण को लेकर सड़क जाम

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जुलाई,2020 ) । भाजयुमो नेता अंकित सिंह "बिट्टू" के नेतृत्व में सिंघिया-दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जामकर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को निर्माण करने की किया मांग ।

सड़क जाम स्थल पर विडियों मनोरमा कुमार संग थानाध्यक्ष पंकज कुमार मौके पर आक्रोशित लोगों को समझाते हुए

बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत सुभाष चौक के समीप सिंघिया दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा  उत्तरी मण्डल अध्यक्ष अंकित सिंह बिट्टू, रामचंद्र साहू, शम्भू पासवान, निशांत सिंह, नितेश साहू, अविनाश ठाकुर जुबैद खान आदि लोगो ने बांस -बल्ला लगाकर घंटो भर सड़क जाम रखा था । 

बांस - बल्ला लगाकर लोगों ने किया सड़क मार्ग जीर्णोद्धार की मांग

जानकारी के अनुसार सुभाष चौक पर मुख्य सड़क को क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे हो जाने पर यातायात बाधित होने पर स्थानीय लोगो ने सड़क निर्माण विभाग के विरुद्ध सड़क जाम कर हो हंगामा किया ।  उक्त मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरमा कुमारी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार पहुंचकर सभी लोगों को समझा बुझाकर जाम से सड़क मार्ग को मुक्त कराया।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments