बिहार में बढ़ता जा रहा है वैश्विक कोरोना का तेजी से प्रकोप बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीजों की दिनोंदिन जनसंख्या

बिहार में बढ़ता जा रहा है वैश्विक कोरोना का तेजी से प्रकोप बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीजों की दिनोंदिन जनसंख्या 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस वैश्विक महामारी के दौरान दोनों हाथ खड़े कर दिये और बोले हिन्दुस्तान वासियों से कि आत्मनिर्भर भारत, सभी लोग अपने अपने सुरक्षा स्वयं करें :राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई, 2020 ) । बिहार में बढ़ता वैश्विक कोरोना का तेजी से प्रकोप बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीजों की दिनोंदिन जनसंख्या । उपरोक्त कथन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला वासियों से अपील है कि कोविड - 19 कोरोना का प्रकोप बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। इस स्थिति में विषेश जरूरत परने पर घर से बाहर निकले अन्यथा घरों में रहे। यह वैश्विक महामारी हैं। कोई भी आम जनमानस   इसके शिकार हो सकते हैं। यह छुआ छुत, संक्रमण से संबंधित बीमारी है। अभी तक यह लाईलाज बीमारी है। मेडिकल साइंस के द्वारा उचित ठोस उपचार नहीं हो सका है। डॉक्टरों के द्वारा जो सुझाव दिया जा रहा है। उसको सभी लोग स-अक्षर पालन करे। मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे। इसी में भलाई है। अभी जो समय है। ऐसे समय में पैसे की प्राथमिकता न दे। जिन्दा कैसे रहे। इस चीज की प्राथमिकता दे। सामाजिक दुरी बनाकर रहने में ही भलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस वैश्विक महामारी के दौरान दोनों हाथ खड़े कर दिये और बोले हिन्दुस्तान वासियों से कि आत्मनिर्भर भारत, सभी लोग अपने अपने सुरक्षा स्वयं करें। ऐसा घोषणा करना ऐसे समय में देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा उचित नहीं है। यह समय वैश्विक महामारी का समय है। हिन्दुस्तान गरीबों का देश है। यहॉ के अवाम को सरकार की ओर से उचित समय रहते हुए। उचित सहयोग की जरूरत है। अगर ऐसे समय में प्रधानमंत्री जी के द्वारा दोनों हाथों को खरा करना उचित नहीं है। हिन्दुस्तान की जनता एनडीए सरकार की विचारधारा से अ-संतुष्ट हैं। हिन्दुस्तान का एक एक नागरिक इस बीमारी के कारण अ-सुरक्षीत महसूस कर रहे हैं और अ-सुरक्षित भी हैं। मैं कहना चाहता हूँ कि बिहार सरकार व भारत सरकार नीतीश कुमार जी व नरेन्द्र मोदी जी से कि ऐसे समय में सरकार को अपने विषेशज्ञ के द्वारा गहन चिंतन मन्न की जरूरत है। मेडिकल टीम, डॉक्टरो के विषेशज्ञ से विषेश राय मसवीरा कर उचित समय रहते हुए। उचित उपचार के प्रबंध करने की जरूरत है। आज ऐसे समय में कोविड - 19 कोरोना से लोग मरेगे साथ ही भुखमरी से भी सभी वर्गों के लोग मरेगे और लोग मर भी रहे हैं। इस स्थिति में सरकार की ओर से दोनों हाथों को खरा करना उचित नहीं है। ये अनुचित है। सरकार सक्रिय रूप से चिन्ता व्यक्त करे और कोविड - 19 कोरोना का ठोस उपचार करे। गरीबों के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था करे। आज हर वर्ग के लोगों को इस वैश्विक महामारी के कारण काम धंधा छोर कर घर बैठे हैं। इस स्थिति में खर्च बढ़ता जा रहा है। आमदनी घटता जा रहा है। हिन्दुस्तान का एक एक नागरिक कर्ज में दबता जा रहा है। ऐसे दौर में हिन्दुस्तान के आम जनमानस को सरकार की ओर से उचित समय रहते हुए। उचित सहयोग की जरूरत है। इस स्थिति में सरकार उचित सहयोग करे। हिन्दुस्तान की जनता को उचित सुरक्षा प्रदान करे। वाट्सएप माध्यम से उपरोक्त जानकारी राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार  ने प्रेस को दिया ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेेेश कुुुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित