रॉयल पैथ लैब के निदेशक मो० सलामत हुसैन ने ईदुल अजहा पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुऐ दिया हार्दिक शुभकामनाएं

रॉयल पैथ लैब के निदेशक मो० सलामत हुसैन ने ईदुल अजहा पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुऐ दिया हार्दिक शुभकामनाएं

ईदुल अजहा बलिदान, त्याग, सत्य सद्वभाव, अमन, की निशानी है ।आप लोग ईदुल अजहा की नमाज अपने अपने घर में पढ़े और  ईदुल अजहा की खुशियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाए और खुशी में दूसरों गरीब एवं असहाय लोगों को भी शामिल करे  : मो० सलामत हुसैन

जनक्रान्ति कार्यालय

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई, 2020 ) । रॉयल पैथ लैब के निदेशक मो० सलामत हुसैन ने ईदुल अजहा पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुऐ दिया हार्दिक शुभकामनाएं । ईदुल अजहा के पावन मौके पर रॉयल पैथ लैब के निदेशक मोहम्मद सलामत हुसैन ने समस्तीपुर जिले वासियों को ईदुल अजहा की शुभकमनाएं दी। उन्होंने कहा कि ईदुल अजहा बलिदान, त्याग, सत्य सद्वभाव, अमन, की निशानी है। 

 सभी लोग ईदुल अजहा की नमाज अपने अपने घर में पढ़े और  ईदुल अजहा की खुशियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाए और खुशी में दूसरों गरीब एवं असहाय लोगों को भी शामिल करे । सभी लोग दुआ करेंं कि कोरोना जैसी बीमारी हमारे मुल्क से खत्म कर दे। मौके पर उपस्थित रहे मो० सद्दाम हुसैन, मो० सद्दाब हुसैन, मो० सहनेबज हुसैन, मो सहबाज हुसैन, मो० सहवान हुसैन,मो० शाहीन, मो० जियाल्लह, मो० सनाउल्लाह, रूपेश मिश्रा, रूपक कुमार ठाकुर, इत्यादि ने भी दूंआ के साथ अपील की।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।
Published by Jankranti......

Comments