छात्र-नौवजवानों के हितों को देखते हुए लोक सेवा दल के उच्चाधिकारियों द्वारा नवयुवकों के हितार्थ लोक सेवा दल की ईकाई जन सेवा दल का किया गया गठन
छात्र-नौवजवानों के हितों को देखते हुए लोक सेवा दल के उच्चाधिकारियों द्वारा नवयुवकों के हितार्थ लोक सेवा दल की ईकाई जन सेवा दल का किया गया गठन
रषतारी उपाध्याय
महाराष्ट्र , गुजरात ,राजस्थान
प्रभारी लोक सेवा दल
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट
पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई,2020 ) । छात्र-नौवजवानों के हितों को देखते हुए लोक सेवा दल के उच्चाधिकारियों द्वारा नवयुवकों के हितार्थ लोक सेवा दल की ईकाई जन सेवा दल का किया गठन । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है की लोक सेवा दल के महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान प्रभारी रषतारी उपाध्याय ने आज सुरेश कुमार अधिवक्ता राष्ट्रीय प्रधानमहासचिव सह प्रवक्ता, अमर चन्द व्यास राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद पार्टी ने ये निर्णय लिया की पार्टी नवयुवकों के लिये एक संगठन गठित करे । जिससे पार्टी को मजबूती मिले साथ ही पार्टी की विचारधारा जन जन तक पहुचें । इसी उद्देश्य से लोक सेवा दल के द्वारा "जन सेवा दल का गठन" करने जा रही है । जो विधार्थी कॉलेजों में चुनाव लड़ना चाहते है तो " जन सेवा दल " से जुड़ कर छात्र नेता संगठन का चुनाव लड़ सकेंगे । लोक सेवा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर चन्द व्यास ने छात्र-नौवजवानों से अपील करते हुऐ कहा है की आप हमारी पार्टी के साथ जुड़कर आज की विकट परिस्थिति से मुक्त हो सकते है और बेरोजगार छात्र नौवजवानों को बेरोज़गारी से दूर करने का काम कर सकते है और देश को बेरोजगार युवाओं से मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान लोक सेवा दल की ईकाई जन सेवा दल को देकर देश की भावी तस्वीर में बदलाव लाने का प्रयास करें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments