युवा यूथ प्लांटेशन प्रोग्राम बिथान से जुड़े युवाओं ने " पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ " कार्यक्रम के तहत बिथान-हसनपुर मुख्य बायपास सड़क मार्ग किनारे किया वृक्षारोपण
युवा यूथ प्लांटेशन प्रोग्राम बिथान से जुड़े युवाओं ने " पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ " कार्यक्रम के तहत बिथान-हसनपुर मुख्य बायपास सड़क मार्ग किनारे किया वृक्षारोपण
बिथान संवाददाता रजनीश कुमार यादव की रिपोर्ट
वृक्षारोपण करते युवा यूथ प्लांटेशन प्रोग्राम से जुड़े युवा
बिथान/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जुलाई,2020 ) । युवा यूथ प्लांटेशन प्रोग्राम बिथान से जुड़े युवाओं ने " पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ " कार्यक्रम के तहत बिथान-हसनपुर मुख्य बायपास सड़क मार्ग किनारे किया वृक्षारोपण ।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि युवा यूथ प्लांटेशन प्रोग्राम के मुख्य अध्यक्ष शिवशंकर कुमार यादव के नेतृत्व में युवाओं ने बिथान से कटौसी बायपास मुख्य सड़क मार्ग किनारे वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया। मालूम है की उक्त सड़क हसनपुर मार्ग से जुड़ा हुआ है। मौके पर शिक्षक शंकर कुमार यादव ने बताया कि बिथान प्रखंड के अन्तर्गत पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के तहत बिथान के युवाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने का कार्य प्रगति पर है । इसी क्रम में आज बिथान से कटौसी बायपास सड़क मार्ग किनारे युवाओं ने पीपल इत्यादि का वृक्षारोपण किया । इस कार्यक्रम में युवा यूथ प्लांटेशन प्रोग्राम के मुख्य अध्यक्ष शिव शंकर कुमार यादव के साथ ही उपाध्यक्ष निरंजन कुमार यादव, सचिव नवीन कुमार यादव, दीपक कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, दीपक कुमार, रजनीश कुमार, रोबिन कुमार, बिपिन कुमार, संजीत कुमार, राजा कुमार, बमबम कुमार, नितिन, ब्रजेश, जयप्रकाश इत्यादि सहित अन्य युवा शामिल थे ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रजनीश कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments