सांप के डंसने के कारण विनोद यादव की विवाहिता की हुई मौत
सांप के डंसने के कारण विनोद यादव की विवाहिता की हुई मौत
दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सर्प डंस के कारण हुई महिला की हुई मौत
दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुलाई,2020 ) । सांप के डंसने के कारण विनोद यादव की विवाहिता की हुई मौत । मिली जानकारी के अनुसार
समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत देवपुर गांव में मंगलवार रात को लगभग 2:00 बजे में विनोद यादव की पत्नी कविता कुमारी को सांप काटने की आशंका होने पर उसे बहेरी पीएससी लाया गया । जिसे डॉ० कुंदन कुमार ने जांच पड़ताल करने के बाद मृत घोषित कर दिया ।
परिजन द्वारा सांप काटने की आशंका पर ले जाया गया बहेरी पीएचसी जहां डाक्टर ने मृत किया घोषित
बताया जाता हैं कि मृतिका के एक पुत्री है । उसका उम्र लगभग 03 साल है । मृतिका का उम्र लगभग 35 साल बताया जाता है । इसके बाद उनके परिजनों ने बहेरी पीएचसी प्रभारी डॉक्टर बीडी महतो, बहेरी थाना प्रभारी को जानकारी दिए ।इसके बाद थाना प्रभारी अपने स्तर से कागजात की तैयारी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । शव को अंतपरीक्षण के लिए भेजने के बाद बहेरी डॉक्टर बीडी महतो जानकारी दिए की मरीज पहले से मरा हुआ था ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Jankranti
Comments