बिहार इंटरमिडियेट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से सम्मानित मुख्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रीमंडल के सभी मंत्रियों को साधुवाद : प्रो० गणेश प्रसाद सिंह

बिहार इंटरमिडियेट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से सम्मानित मुख्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रीमंडल के सभी मंत्रियों को साधुवाद : प्रो० गणेश प्रसाद सिंह

समस्तीपुर कार्यालय 

वितसंपोषित शिक्षक कर्मचारी कल्याण महासंघ पटना के अध्यक्ष प्रो० गणेश प्रसाद सिंह

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जुलाई,2020 ) । बिहार इंटरमिडियेट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के महासचिव प्रोo गणेश प्रसाद सिंह सह वितसंपोषित शिक्षक कर्मचारी कल्याण महासंघ पटना के अध्यक्ष प्रो, गणेश प्रसाद सिंह के हवाले से सचिव सह प्रवक्ता प्रो प्रवीण कुमार झा प्रेम ने दूरभाष पर बताया कि पिछले सप्ताह भर से पूरे बिहार प्रदेश में उठे इंटर शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन बंबडर पर शुक्रवार को बिहार मंत्रीपरिषद के विशेष बैठक में माननीय मुख्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के पहल पर ६१५ शिक्षण संस्थानों की संबद्धता को ३१दिसम्बर २०२०तक बहाल रखने के निर्णय पर संपूर्ण बिहार के लाखों नामांकन हेतु टकटकी लगाएँ छात्र/छात्राएँ एंव अविभावकों की ओर से साधुवाद देता है।

महासंघ के महासचिव प्रोo गणेश प्रसाद सिंह इस शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में आए गतिरोध से निकालने में वितरहित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मंडल के सदस्य प्रो रामविनेश्वर प्रसाद सिंह, जय नारायण सिंह मधु एंव शम्भू प्रसाद सिंह जी के संयुक्त प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया है। तथा सम्पूर्ण बिहार के वितरहित कर्मियों के लिए एक बार पुनः बिहार सरकार के माननीय मुख्य मंत्री एवं उप मुख्य मंत्री जी से जोरदार ढंग आग्रह किया है कि आपने इनको अनुदान दिया है, आप ही इन्हें वेतनमान भी देनें का ऐतिहासिक घोषणा करें। महासंघ के हजारों हजार कर्मियों के साथ बिहार के लाखों छात्र /छात्राओं का भला होगा और आप दोनों का नाम इतिहास के स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। इसके साथ ही बिहार के सभी वितरहित कर्मियों को भी आभार प्रकट करते हुए, उनकें महासंघ के प्रति निष्ठावान होने के धन्यवाद दिया। इस संबद्धता बहाल के साथ ही वित संपोषित संस्थान के लिए अनुदान वितरण की मंजूरी देकर बिहार सरकार इसके कर्मियों के लिए साधुवाद का कार्य किया हैं। उपरोक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से प्रो० प्रेम कुमार झा प्रेम ने प्रेस को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।Published by Rajesh kumar verma

Comments