मोरवा विधायक विधासागर सिंह निषाद पर गैरकानूनी तरीक़े से शिलापट्ट पर गलत व्यक्ति का नाम लिखे जाने संविधान का उल्लंघन करने का रालोसपा जिला सचिव ने लगाया आरोप
मोरवा विधायक विधासागर सिंह निषाद पर गैरकानूनी तरीक़े से शिलापट्ट पर गलत व्यक्ति का नाम लिखे जाने संविधान का उल्लंघन करने का रालोसपा जिला सचिव ने लगाया आरोप
जिस विधायक को पता नहीं है कि हिन्दुस्तान का संविधान क्या है। वह पुरे विधानसभा का क्या विकास करेगा : रंजीत कुमार रालोसपा जिला सचिव
समस्तीपुर कार्यालय
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2020 ) । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाई विद्यासागर सिंह निषाद जी विधायक बन गये ।
सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी जी के कृपा से (135 - मोरवा विधानसभा का टिकट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी जी को दिये थे और मुकेश साहनी जी ने टिकट विद्यासागर सिंह निषाद जी को दिए और आ कर नामांकन भी कराये और चुनाव लड़ कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नाम पर चुनाव जीत गये ) मोरवा प्रखंड अंतर्गत, पंचायत - सोंगर के पंचायत सरकार भवन का दिनांक 03 July 2020 को उद्घाटन किया गया है।
जिस का उद्धाटन 135 - मोरवा विधानसभा के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी के द्वारा किया गया है। उद्घाटन सिलापट पर जो लिखा गया है। अध्यक्षता - श्री नविन सिंह पूर्व मुखिया जी जो व्यक्ति कभी सोंगर पंचायत का मुखिया रहा नहीं है। आखिर उस व्यक्ति का नाम गैर कानूनी रूप से शिलापट्ट पर लिखना संविधान का उल्लंघन है। श्री रंंजीत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार से मॉग किया हैं कि ऐसे 135- मोरवा विधानसभा के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद को अविलंब बर्खास्त करे।साथ ही उचित संविधान में विश्वास रखते हुए कानूनी कार्रवाई भी अविलंब करे।तथा पूर्व मुखिया नवीन सिंह का नाम अध्यक्षता में जो लिखा गया है उन पर भी उचित कानूनी कार्रवाई अविलंब करे। जिस विधायक को पता नहीं है कि सोंगर पंचायत का मुखिया कौन है। जिस विधायक को पता नहीं है कि हिन्दुस्तान का संविधान क्या है। वह पुरे विधानसभा का क्या विकास करेगा। इस लिए 135 - मोरवा विधानसभा के मतदाताओं से कहना चाहता हूँ कि ऐसे निरंकुश, अकर्मण्य विधायक विद्यासागर सिंह निषाद को 2020 विधानसभा चुनाव में वोट की तागत से हराकर 135 - मोरवा विधानसभा सीट के पद से हटाना है। साथ ही सही व्यक्ति का चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोसपा सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी के नेत्रित्व में करना है।तभी 135 - मोरवा विधानसभा का विकास होगा। अन्यथा दुर - दुर तक सर्वांगीण विकास क्षेत्र का करना संभव नहीं है । राज्य परिषद् सदस्य विधानसभा मोहिउद्दीननगर सह जिला सचिव रंजीत कुमार रालोसपा समस्तीपुर ने वाट्सएप माध्यम से प्रेस ब्यान दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।
जिस का उद्धाटन 135 - मोरवा विधानसभा के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी के द्वारा किया गया है। उद्घाटन सिलापट पर जो लिखा गया है। अध्यक्षता - श्री नविन सिंह पूर्व मुखिया जी जो व्यक्ति कभी सोंगर पंचायत का मुखिया रहा नहीं है। आखिर उस व्यक्ति का नाम गैर कानूनी रूप से शिलापट्ट पर लिखना संविधान का उल्लंघन है। श्री रंंजीत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार से मॉग किया हैं कि ऐसे 135- मोरवा विधानसभा के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद को अविलंब बर्खास्त करे।साथ ही उचित संविधान में विश्वास रखते हुए कानूनी कार्रवाई भी अविलंब करे।तथा पूर्व मुखिया नवीन सिंह का नाम अध्यक्षता में जो लिखा गया है उन पर भी उचित कानूनी कार्रवाई अविलंब करे। जिस विधायक को पता नहीं है कि सोंगर पंचायत का मुखिया कौन है। जिस विधायक को पता नहीं है कि हिन्दुस्तान का संविधान क्या है। वह पुरे विधानसभा का क्या विकास करेगा। इस लिए 135 - मोरवा विधानसभा के मतदाताओं से कहना चाहता हूँ कि ऐसे निरंकुश, अकर्मण्य विधायक विद्यासागर सिंह निषाद को 2020 विधानसभा चुनाव में वोट की तागत से हराकर 135 - मोरवा विधानसभा सीट के पद से हटाना है। साथ ही सही व्यक्ति का चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोसपा सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी के नेत्रित्व में करना है।तभी 135 - मोरवा विधानसभा का विकास होगा। अन्यथा दुर - दुर तक सर्वांगीण विकास क्षेत्र का करना संभव नहीं है । राज्य परिषद् सदस्य विधानसभा मोहिउद्दीननगर सह जिला सचिव रंजीत कुमार रालोसपा समस्तीपुर ने वाट्सएप माध्यम से प्रेस ब्यान दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments