काजी मुहम्मदपुर निवासी मो० मकसूद आलम को लोक सेवा दल के राष्ट्रीय प्रधानमहासचिव सह प्रवक्ता ने पारू विधानसभा अध्यक्ष सह उम्मीदवार किया घोषित

काजी मुहम्मदपुर निवासी मो० मकसूद आलम को  लोक सेवा दल के राष्ट्रीय प्रधानमहासचिव सह प्रवक्ता ने पारू विधानसभा अध्यक्ष सह उम्मीदवार किया घोषित 
 
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुलाई, 2020 ) ।  लोक सेवा दल के राष्ट्रीय प्रधानमहासचिव सह प्रवक्ता सुरेश कुमार अधिवक्ता ने संगठन का विस्तार करते हुऐ काजी मुहम्मदपुर ,मुजफ्फरपुर जिला निवासी मो० मकसूद आलम पिता मो० महमूद आलम को पारु विधानसभा अध्यक्ष सह भावी प्रत्याशी मनोनीत किया है ।

 उन्होंने मो० मकसूद आलम को कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही संगठनात्मक कार्यक्रमों को गतिशील एंव प्रभावी बनाने में पूर्ण योगदान देने को कहा है ।

साथ ही मकसूद को हार्दिक शुभकामनाएं एंव धन्यवाद देते हुऐ आशा और विश्वास जताया है की दल में पूर्ण निष्ठावान बन दल को  विस्तार करने में सहयोग देते हुऐ दल को मजबूती प्रदान करेंगे ।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments