सहरसा जिला के कहरा प्रखंड के मां भगवती दिवारी स्थान में बिहार प्रदेश जीविका केडर संघ का किया गया अहम बैठक

सहरसा जिला के कहरा प्रखंड के मां भगवती दिवारी स्थान में बिहार प्रदेश जीविका केडर संघ का किया गया अहम बैठक 

सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के अहम बैठक में शामिल सदस्य

सहरसा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जुलाई,2020)। सहरसा जिला के कहरा प्रखंड के मां भगवती दिवारी स्थान में बिहार प्रदेश जीविका केडर संघ का अहम बैठक किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बिहार प्रदेश जीविका केडर संघ के प्रखंड स्तरीय बैठक किया गया है । जिसमें अपने संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया है एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा भी किया गया है की 15 से 25 जुलाई तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और 26 से 14, 8, 2020 तक भूख हड़ताल भी किया जाऐगा स्थान पर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है । वहीं 15, 25, जुलाई 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी चर्चा किया गया है । जिसमें कई अन्य जीविका दीदी बैठी है   जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जी और मीडिया प्रभारी मंजू देवी के द्वारा बैठक का समापन किया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments