कल्याणपुर विडियों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत समिति सदस्य सुरज महतो ने किया
कल्याणपुर विडियों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत समिति सदस्य सुरज महतो ने किया
अमरदीप नारायण प्रसाद
नवपदस्थापित विडियों के पदस्थापन और निवर्तमान विडियों की विदाई पर किया गया स्वागत सत्कार
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । कल्याणपुर विडिओ का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया सुरज महतो । बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर पंचायत समिति भवन के सभागार में नए BDO धर्मवीर कुमार प्रभाकर के योगदान एवं निवर्तमान BDO चंदन कुमार का स्थानांतरण के अवसर पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।पंचायत समिति सूरज महतो ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किए।
जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख इफ्तेखार अहमद ने किया एवं संचालन बासुदेवपुर के मुखिया चंद्रगुप्त शर्मा ने किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने वर्तमान वीडियो के कार्यकाल की प्रशंसा किया।
साथ ही नए वीडियो का क्षेत्र के विकास को लेकर उम्मीद जताई।
समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पूर्व एवं वर्तमान BDO को मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार पाग चादर माला देकर सम्मानित किया।
BDO चंदन कुमार से गाना गाकर लोगो का आभार व्यक्त किया।
वही मौके पर CO अभय पद दास, राधे श्याम ठाकुर, मोनी कुमारी, अनामिका देवी ,कविता देवी,बविता देवी,रवि शंकर सिंह,राज कुमारी देवी,विकास कुमार आदि कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहें। समस्तीपुर कार्यालय से रााजेश कुुुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments