एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम के तहत राजद नेताओं ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जगमोहरा पंचायत में चलाया जनजागरूकता अभियान
एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम के तहत राजद नेताओं ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जगमोहरा पंचायत में चलाया जनजागरूकता अभियान
बिथान से रजनीश कुमार की रिपोर्ट
एक बूथ पांच यूथ के तहत युवाओं ने चलाया जागरूकता
बिथान/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । राजद नेताओं ने एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम के तहत हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के जगमोहरा पंचायत में चलाया जनजागरूकता अभियान । मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की आरजेडी के समस्तीपुर जिला उपाध्यक्ष भाई कुमोद रंजन के द्वारा बिथान प्रखंड के जग मोहरा पंचायत में युवाओं के साथ जनजागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत पंचायत के गरीब लोगों से मिल आगामी विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने सहित एक बूथ पांच यूथ के साथ अन्य बातों पर विस्तार से चर्चा किया गया। एक बूथ पांच यूथ के अंतर्गत आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष भाई कुमुद रंजन जी बिथान प्रखंड के जग मोहरा पंचायत में गरीब एवं बीमार व्यक्तियों से मिले । युवा जिला उपाध्यक्ष कुमुद रंजन के साथ दर्जनों युवा जनजागरूकता में शामिल थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रजनीश कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments