एन एस यु आई जिला कमिटी के साथ ही प्रखंड कमिटी का विस्तार NSUI प्रदेश सचिव शादाब अख्तर के आवास पर किया गया

एन एस यु आई जिला कमिटी के साथ ही प्रखंड कमिटी का विस्तार NSUI प्रदेश सचिव शादाब अख्तर के आवास पर किया गया

समस्तीपुर कार्यालय 

  एन एस यु आई की विस्तारित बैठक में शामिल कार्यकर्ता

दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जुलाई, 2020 ) । एन एस यु आई जिला कमिटी के साथ ही प्रखंड कमिटी का विस्तार NSUI प्रदेश सचिव शादाब अख्तर के आवास पर किया गया । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आज दरभंगा NSUI जिला कमिटी के साथ ही प्रखंड कमिटी का विस्तार NSUI प्रदेश सचिव शादाब अख्तर के आवास पर किया गया है ।  जिसमेंं निशिराज सौरव को दरभंगा जिला कार्यकारी अध्यक्ष, मो असजद को जिला उपाध्यक्ष , अमित झा को जिला सचिव, टाइगर झा को बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष, अभिषेक भारद्वाज को बहादुरपुर प्रखण्ड उपाध्यक्ष, आफताब हाशमी को जिला महासचिव, शिबू कुमार राज को हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष,प्रवीण कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी, रौशन कुमार झा को जिला महासचिव बनाया गया । उक्त विस्तारित बैठक में प्रदेश सचिव ने सभी को बधाई देते हुए दरभंगा NSUI को मजबूत करने के लिए सभी कॉलेज में टीम बनाये । वहीं छात्र छात्राओ के लिए संघर्ष जारी रखे  । वही जिला प्रभारी साकिब इक़बाल ने कहा के बिहार NSUI की ओर से सभी चुने गए नए सदस्यों को बहुत बधाई और शुभकामनाएँ उम्मीद है की सभी अपने कर्तव्यों पर खड़ा उतरेंगे । प्रभारी ज़ीशान खान ने दरभंगा NSUI को जिला के जनताओ के लिए सभी प्रखंड में कमिटी जल्द बनेगा ऒर छात्र छात्राओं ओर समाज के हित की लड़ाई लड़ेगा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा सभी नवनियुक्त जिला कमिटी ओर प्रखंड कमिटी के सदस्यों को दरभंगा जिला कमिटी ओर से हार्दिक हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं । मुझे बहुत उम्मीद है और पूरी आशा है की कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाएंगे, M K कॉलेज के निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष मुकुंद कुमार चौधरी ने कहा के सभी से उन्हें बहुत उम्मीद है इस कार्यक्रम में ब्रिलिएंट कोचिंग के शिक्षक त्रिपुरारी चौधरी के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम का आयोजन हुआ, अंजुम जसीम, इंजमाम, उमर, रवि सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से रााजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments