गोवर्धन मथुरा उत्तर प्रदेश से आ रही है सबसे बड़ी खबर...??? गोवर्धन पुलिस के अनैतिक और पीड़ा आत्मक फर्जी कार्यों को लेकर ब्राह्मण समाज उद्वेलित

गोवर्धन मथुरा उत्तर प्रदेश से आ रही है सबसे बड़ी खबर...??? 

गोवर्धन पुलिस के अनैतिक और पीड़ा आत्मक फर्जी कार्यों को लेकर  ब्राह्मण समाज उद्वेलित 


  मथुरा में ब्राह्मण समाज हुए पुलिस के खिलाफ लामबंद

थाना गोवर्धन सहित जनपद के समस्त थाने एसएसपी कार्यालय बने उत्पीड़न के अड्डे आए दिन फर्जी मुकदमे दर्ज कर निर्दोषों को फंसा कर भेज रहे हैं जेल

गोवर्धन थाने सहित मथुरा जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों की होनी चाहिए सीबीआई जांच अकूत संपत्ति हासिल कीहै भ्रष्टाचार करके अपराधी साथियों के साथ में खिंचवाते हैं फोटो

उत्तरप्रदेश से डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी स्पेशल टीम ब्यूरो रिपोर्ट

गोवर्धन/मथुरा, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त,2020 ) । । मामला मथुरा जनपद के थाना गोवर्धन का है जहां पर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है । दरअसल मामला शुरू है कि एक परचून व्यापारी विष्णु अग्रवाल जिसको विगत पिछले दिनों किसी बिस्मिल्लाह कसाई के नाम से धमकी भरा पत्र उनके  घर के दरवाजे पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रखा गया था । जिसके वीडियो मैं दिखाई देने के आधार पर पुलिस के द्वारा एक मुकदमा धारा 506, 384 मैं दर्ज किया गया था ।

                  लामबंद हुऐ ब्राह्मण एकता समाज

जिसमें शक्ति आधार पर राम शर्मा सन ऑफ राजकुमार शर्मा को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है । इसी को लेकर ब्राह्मण महासंघ के द्वारा इस कार्यवाही का पूर्णतया विरोध किया जा रहा था । ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि राम पंडित  को वीडियो में दिखाई दे  रहे व्यक्ति का आधार बनाकर गलत तरीके से मुकदमे का फर्जी खुलासा पुलिस के द्वारा किया जा रहा है । इसी के चलते क्षेत्र के सभी ब्राह्मणों में रोष देखने को मिला और उन्होंने आगे ऐसी कार्यवाही ना हो उसके लिए कड़े कदम उठाने का प्रस्ताव अपनी सभा की बैठक में लिया । 

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ०केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट । Published by Jankranti.....

Comments