सोगर पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन जिस शिलापट्ट पर अध्यक्षता नवीन सिंह पूर्व मुखिया का नाम लिखा गया मामला तूल पकड़ता जा रहा रालोसपा ने किया जांचकी मांग
सोगर पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन जिस शिलापट्ट पर अध्यक्षता नवीन सिंह पूर्व मुखिया का नाम लिखा गया मामला तूल पकड़ता जा रहा रालोसपा ने किया जांचकी मांग
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
शिलापट्ट का मामला की जांच की मांग
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अगस्त, 2020 ) । सोगर पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन जिस शिलापट्ट पर अध्यक्षता नवीन सिंह पूर्व मुखिया का नाम लिखा गया मामला तूल पकड़ता जा रहा रालोसपा ने किया जांचकी मांग । बताया जाता है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपने आप को दलित /महादलित के हितैषी बताते हैं। इनके सरकार व जदयू पार्टी के 135-मोरवा विधानसभा के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी है। इन्होंने दिनांक - 03/07/2020 को 135 - मोरवा विधानसभा अंतर्गत मोरवा प्रंखड के सोगर पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया है।
जिस शिलापट्ट पर अध्यक्षता नविन सिंह पूर्व मुखिया जी का नाम लिखा गया है। इन्होंने अपने जीवन काल में कभी किसी पद पर नहीं रहा है। वह व्यक्ति कैसे अपने आप को पूर्व मुखिया जी अपने नाम के साथ लिखने का काम किया है। मेरे द्वारा ये बातें प्रेस के माध्यम से उजागर करने के बाद। इस शिलापट्ट में सुधार किया गया है। अध्यक्षता नवीन सिंह पूर्व मुखिया पति। हिन्दुस्तान के संविधान में शिलापट्ट पर ऐसा लिखने का अधिकार नहीं है। जो वर्तमानता मुखिया सोंगर पंचायत के है। वे महादलित समाज से आते हैं। वे काफी गरीब व्यक्ति हैं। वे 135 - मोरवा विधानसभा के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी व पूर्व मुखिया पति नविन सिंह जी दोनों जन प्रतिनिधि के मनमाणी व मिलीं भगत से वर्तमान मुखिया धर्मेन्द्र राम जी का नाम शिलापट्ट पर अध्यक्षता में नहीं लिखना हिन्दुस्तान के संविधान का उल्लंघन है। मेरे द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए मॉग किया गया था कि 135-मोरवा विधानसभा के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी को अविलंब बर्खास्त करे। जो अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अपने सरकार व पार्टी के विधायक को बर्खास्त नहीं किये हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपने आप को दलित /महादलित समाज के वर्ग के लोगों का हितैषी बाताते हैं। आखिर कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हितैषी है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से पुछना चाहता हूँ कि क्या यही विकास हैं। आपके सरकार व पार्टी के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी ने सोंगर पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र राम जी को महादलित समाज से होने के कारण शिलापट्ट पर अध्यक्षता में नाम लिखना उचित नहीं समझे। ये कैसे दलित /महादलित समाज के वर्ग के लोगों के हितैषी हो सकतें हैं।
मैं दलित /महादलित समाज वर्ग के लोगों को कहना चाहता व बताना चाहता हूँ कि नीतीश कुमार जी व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी आपके हितैषी नहीं है। वोट लेने के लिए ये झुठा वादा करने वाले लोग हैं। उल्टा पुल्टा समझाने वाले लोग हैं। ठगने वाले लोग हैं। ये आपके किमती वोट लेने का काम करते हैं। सत्ता में बने रहने का काम करते हैं। ये आपके हितैषी नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी दलित /महादलित समाज वर्ग के लोगों को ठगते हैं। इस लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से कहना चाहता हूँ कि दलित /महादलित समाज वर्ग के लोगों को ठगना बंद करे। मैं पुन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को ध्यान आकृष्ट कराता हूँ कि शिलापट्ट पर अध्यक्षता में नविन सिंह पूर्व मुखिया पति का नाम हटा कर वर्तमान मुखिया सोंगर पंचायत धर्मेन्द्र राम जी का नाम लिखा जाय।
तथा 135 - मोरवा विधानसभा के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी व पूर्व मुखिया पति नविन सिंह पर एफ0 आई0 आर0 स्थानीय थाने में दर्ज करा कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। विधायक विद्यासागर सिंह निषाद जी को अविलंब बर्खास्त किया जाय। लोकतंत्र की रक्षा कि जाए। हिन्दुस्तान के संविधान कि रक्षा की जाए। सोंगर पंचायत, मोरवा प्रखंड, 135-मोरवा विधानसभा, बिहार राज्य व हिन्दुस्तान देश के दलित /महादलित समाज वर्ग के लोगों को उचित न्याय दिया जाए। बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाया जाए। उपरोक्त जानकारी राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस को वाट्सएप माध्यम से दिया ।
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....
Comments