रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने वारिसनगर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर जगमोहन राम को किया मनोनीत
रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने वारिसनगर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर जगमोहन राम को किया मनोनीत
वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
जगमोहन राम जी को प्रखंड अध्यक्ष का मनोनयन पत्र सौंपते हुए जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा एंव अन्य
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अगस्त, 2020 ) । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने वारिसनगर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर जगमोहन राम जी को मनोनीत किया गया है। आशा कि गई की इनके नेत्रित्व में प्रखंड कमिटी का विस्तार पंचायत व वुथ स्तर तक किया जायेगा। पार्टी के नितीश सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुचायेगे। वधाई देने वालों में निम्न लोग हैं।
नागेश्वर राय सरपंच धनहर पंचायत, राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, अति पिछरा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर आदित्य कुमार ठाकुर, कुन्दन कुशवाहा, रामगुलाम महतो, मो0 चॉद, अवधेश प्रसाद राय, पवन कुमार राय, रंजना कुमारी, नविन कुमार शर्मा, विलट राम, उपेंद्र राम, जवाहर सहनी, बबलू कुमार, मिथिलेश कुमार, रामकुमार चन्देश्वर राय, रामदेव महतो, विनोद रजक, तिलकेश्वर राउत, नथुनी राय, शंकर राम, रविन्द्र सहनी फूलबाबू शर्मा इत्यादि लोगों ने दी है।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेेेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by jankranti....
Comments