राज्यव्यापी कार्यक्रम शिक्षा में सुधार कार्यक्रम की अगली कड़ी के रुप में 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन से "शिक्षा सुधार कार्यक्रम सप्ताह" 05 सितम्बर से 10 सितम्बर तक मनाने का रालोसपा नेताओं ने लिया निर्णय

 राज्यव्यापी कार्यक्रम शिक्षा में सुधार कार्यक्रम की अगली कड़ी के रुप में 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन से "शिक्षा सुधार कार्यक्रम सप्ताह" 05 सितम्बर से 10 सितम्बर तक मनाने का रालोसपा नेताओं ने लिया निर्णय  

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

             रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 ) । 

राज्यव्यापी कार्यक्रम शिक्षा में सुधार कार्यक्रम की अगली कड़ी के रुप में 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन से "शिक्षा सुधार कार्यक्रम सप्ताह" 05 सितम्बर से 10 सितम्बर तक मनाने का रालोसपा नेताओं ने लिया निर्णय  । 

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राज्य व्यापी कार्यक्रम शिक्षा में सुधार कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में 5 से 10 सितंबर 2020 तक शिक्षा सुधार सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है।

जिसका थीम होगा बटन दबाने का पहला अधिकार शिक्षा सुधार " इस कार्यक्रम" के तहत पार्टी सप्ताह भर जिले में कार्यक्रम चलायी। इसकी शुरुआत 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) को होगी। इन दिनों जिला मुख्यालय में अवकाश प्राप्त शिक्षक के द्वारा बिहार लेलिन शहीद जगदेव प्रसाद जिनका 5 सितंबर को शहादत दिवस है। कई तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए। पार्टी के सभी साथी शिक्षा सुधार का संकल्प लेगे साथ ही भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ0 सर्व पल्लवी राधा कृष्ण साहव की जयंती भी पार्टी द्वारा उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर मनायी जायेगी।

उसके बाद मशाल लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराह से भ्रमण करते हुए। पार्टी के सभी साथी पूर्व शिक्षा सुधार हेतु प्रस्तावित 25 स्त्री सुझावों को जन जन तक पहुंचायेगे और आमजनों से आग्रह करेंगे कि चुनाव में E V M  के पास खड़े हो कर अपने बाल बच्चो के भविष्य को ध्यान में लाए और उनको बचाने एवं बनाने के लिए चाहते हैं तो इसे बनाये बटन दबाने का पहला आधार इसी करी में 6 से 10 सितंबर 2020 तक जिला के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षा सुधार के मसाला के साथ भ्रमण एवं पार्टी का संदेश जन जन तक पहुंचाया जायेगा। इसकी सफलता के लिए प्रखंड वार प्रभारी बनाया गया है। जो इस प्रकार है :-(01) प्रखंड - ताजपुर, मोरवा, पटोरी, मोहनपुर - प्रखंड प्रभारी का नाम

- विनोद चौधरी निषाद, आदित्य कुमार ठाकुर, रंजीत कुमार, (02) प्रखंड - मोहिउद्दीननगर, सरायरंजन, विद्यापतिनगर, प्रखंड प्रभारी का नाम - अनिता कुमारी, सुनिता शर्मा, अमरजीत यादव (03) प्रखंड - विभूतिपुर, उजियारपुर, दलसिहसराय, प्रखंड प्रभारी का नाम - रामदयालू महतो, रामकरण चौधरी, शशांक प्रियदर्शि, (04) प्रखंड - हसनपुर, बिथान, सिघीया, प्रखंड प्रभारी का नाम - हरेकृष्ण यादव, देववरत कुशवाहा, (05) रोसरा, समस्तीपुर, प्रखंड प्रभारी का नाम - विकेश कुशवाहा, दिलीप राज कुशवाहा, (06) प्रखंड - वारिसनगर, खानपुर, शिवाजीनगर, प्रखंड प्रभारी का नाम - लक्ष्मी महतो, डॉ0 संतोष प्रसाद, ब्रजनन्दन महतो सभी प्रभारी से आग्रह है कि अपने प्रभार वाले प्रखंड में जाकर प्रखंड अध्यक्ष से मिल कर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma Jankranti Publisher.......

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित