15वें भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 70वीं वर्षगांठ पर कोटि-कोटि शुभकामनाएं।
देश के 15वें भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 70वीं वर्षगांठ पर कोटि-कोटि शुभकामनाएं।
जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट
जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर दिया हार्दिक बधाई
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 सितंबर, 2020 ) । जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार के सदस्यों की ओर से देश के 15वें भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 70वीं वर्षगांठ पर कोटि-कोटि शुभकामनाएं।
नाम: नरेंद्र दामोदर दास मोदी
जन्म: 17 सितम्बर 1950 (वडनगर ,गुजरात)
माता-पिता: हीराबेन मोदी एवं दामोदर दास मूलचंद मोदी
पत्नी: जसोदाबेन चिमनलाल मोदी
कार्यकाल : मुख्यमंत्री, गुजरात तीन बार(2001-2014), दो बार प्रधानमंत्री(2014 से अभी तक)
*देशहित में प्रमुख निर्णय:* स्वच्छ भारत मिशन , सर्जिकल अटैक, एयर स्ट्राइक, नोटबन्दी, GST, धारा-370, तीन तलाक आदि ।
*पुरस्कार* : सियोल शांति,सउदी अरब के उच्चतम नागरिक सम्मान,अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड(अफगानिस्तान के), चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड ,ऑर्डर ऑफ जयेद(UAE),रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'सेंट ऐण्ड्रू ऑर्डर आदि।
*पुस्तक* : एग्जाम वॉरियर, ज्योतिपुंज(आत्मकथा), कर्मयोग ,आँख आ धन्य छे (कविता, गुजराती ) आदि
*विशेष बिंदु* : ● " मन की बात" के द्वारा देश से जुड़े रहना । ●आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रतिबद्ध ।● मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसी योजनाएं लागु करना । ● वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत छवि प्रस्तुत करना । ● विदेश नीति से भारत की सशक्तिकरण का परचम लहराया।● देश की सेना को हर पल सशक्त करते रहना । ● आर्थिक एवं सामरिक दृष्टि से भारत को प्रदर्शित करना आदि ।
अविनाश भारद्वाज की कलम से समस्तीपुर कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा द्वारा सम्प्रेषित रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...
Comments