हम नहीं जीतेंगे जीतेगी समस्तीपुर की जनता : मुरारी सिंह
हम नहीं जीतेंगे जीतेगी समस्तीपुर की जनता : मुरारी सिंह
जनक्रान्ति कार्यालय से मोहम्मद जमशेद की रिपोर्ट
मुरारी सिंह भावी निर्दलीय उम्मीदवार
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 सितंबर,2020) । आपको बता दे कि हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका चुका है और नया-नया उम्मीदवार नया नया फार्मूला लेकर मैदान में कूदने को तैयार हैं वही समस्तीपुर के मुरारी सिंह इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर समस्तीपुर विधानसभा से लड़ने को तैयार हैं मुरारी सिंह का कहना है हम नहीं जीतेंगे जीतेगी समस्तीपुर की जनता वैसे कहे तो मुरारी सिंह का मेनिफेस्टो कुछ अलग ही है मुरारी सिंह का कहना है कि
अगर समस्तीपुर की जनता मुझे चुनती है तो सड़क पर नाली का पानी, शिक्षा, शिक्षा नीति को सुधार और गरीबों को फ्री राशन और अन्य सुविधा मैं उपलब्ध कराउंगा और जनमानस को सभी शुलभ व्यवस्था के साथ ही जिस चीज में कमी है मैं
उसे सुधार करूंगा और समस्तीपुर को आईटी सेल का हब बनाऊंगा मुरारी सिंह मूल रूप से समस्तीपुर के रहने वाले हैं और समस्तीपुर में ही अपनी गुजर-बसर की है और पेशे से एक अच्छे शिक्षक भी है ।
समस्तीपुर कार्यालय से मो० जमशेद की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा सम्पादक/प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti Publisher...
Comments