शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने शिक्षक दिवस समारोह अपमान दिवस के रुप में मुंह पे काली पट्टी बांध मनाया किया विरोध प्रदर्शन

 शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने शिक्षक दिवस समारोह अपमान दिवस के रुप में मुंह पे काली पट्टी बांध मनाया किया विरोध प्रदर्शन

समस्तीपुर ब्यूरो हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट 

 मुंह पर काली पट्टी बांध शिक्षकों ने मनाया शिक्षक दिवस

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 सितंबर, 2020 ) । शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने शिक्षक दिवस समारोह अपमान दिवस के रुप में मुंह पे काली पट्टी बांध मना0याा । बताते है की जिले के शिक्षकों ने सरकार के दोरंगी नीति और शिक्षकों के साथ बदनीयती करने को लेकर आज शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत कुंडल संकुल मेंं शिक्षकों ने शिक्षक दिवस समारोह को अपमान दिवस केे रूप में मनाया ।

बताया जाता है कि शिक्षकों ने सरकार  के तानाशाही रवैया के खिलाफ कुंडल संकुल के सभी शिक्षक शिक्षक दिवस 05 सितंबर के दिन मुंह पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए । सरकार द्वारा दिया गया सेवा शर्त शिक्षकों  का घोर अपमान है ।

सभी शिक्षकों ने यह भी कहा कि जो दल शिक्षकों को पूर्ण सेवा शर्त मान. सम्मान देगी सभी उनका समर्थन करेंगे  इस अवसर पर गंगा सागर यादव, रंजन कुमार. गुलाब कुमार सिंह. अशोक कुमार महतो. सुनील कुमार कमती . जीबछ राम . पीताम्बर राम. पूनम कुमारी.  अंजू कुमारी. लल्लू कुमार . अमरेंद्र कुमार. दिनेश कुमार यादव. अमरजीत कुमार महतो तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा सम्पादक द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments