शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.....

 शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.....

जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 सितंबर,2020 ) । जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं।।।

डॉ *. सर्वपल्ली राधाकृष्णन* जी की 132वीं जयंती ।
जन्म: 5 sep 1888 ( तिरुतनी, तमिलनाडु )
निधन: 17 अप्रैल 1975 (तमिलनाडु)
पद: प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति
माता-पिता: सीतम्मा एवं सर्वपल्ली वीरसमियाह (ब्राह्मण परिवार )
पत्नी: सिवाकमु (पत्नी की उम्र 10 वर्ष थी।)
 *कार्यकाल* : उपराष्ट्रपति(1952-1962) ' राष्ट्रपति(1962-1967)
 *पुरस्कार*  : भारतरत्न (1954)
 *विशेष बिंदु* : ● राधाकृष्णन जी एक शिक्षक होते हुए राष्ट्रपति पद तक पहुँचे । इसी सम्मान में हर वर्ष 5 sep को *शिक्षक दिवस*  के रूप में मनाया जाता है।
● ये राजनीतिज्ञ के साथ- साथ एक महान दार्शनिक भी थे । ● उन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा *सर* की उपाधि भी प्राप्त थी। ● वे हिन्दू धर्मों के साथ-साथ क्रिस्चन एवं इस्लाम जैसे धर्मो के भी ज्ञात थे।● बचपन में 10 साल की उम्र में गई बाइबिल के बहुत सारे वर्स को कण्ठस्थ कर लिया था ।● उनके अध्यात्म पर विवेकानंद जी का अत्यधिक प्रभाव था ।


अविनाश भारद्वाज की कलम से समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti Publisher...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित