शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.....
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.....
जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 सितंबर,2020 ) । जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं।।।
डॉ *. सर्वपल्ली राधाकृष्णन* जी की 132वीं जयंती ।
जन्म: 5 sep 1888 ( तिरुतनी, तमिलनाडु )
निधन: 17 अप्रैल 1975 (तमिलनाडु)
पद: प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति
माता-पिता: सीतम्मा एवं सर्वपल्ली वीरसमियाह (ब्राह्मण परिवार )
पत्नी: सिवाकमु (पत्नी की उम्र 10 वर्ष थी।)
*कार्यकाल* : उपराष्ट्रपति(1952-1962) ' राष्ट्रपति(1962-1967)
*पुरस्कार* : भारतरत्न (1954)
*विशेष बिंदु* : ● राधाकृष्णन जी एक शिक्षक होते हुए राष्ट्रपति पद तक पहुँचे । इसी सम्मान में हर वर्ष 5 sep को *शिक्षक दिवस* के रूप में मनाया जाता है।
● ये राजनीतिज्ञ के साथ- साथ एक महान दार्शनिक भी थे । ● उन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा *सर* की उपाधि भी प्राप्त थी। ● वे हिन्दू धर्मों के साथ-साथ क्रिस्चन एवं इस्लाम जैसे धर्मो के भी ज्ञात थे।● बचपन में 10 साल की उम्र में गई बाइबिल के बहुत सारे वर्स को कण्ठस्थ कर लिया था ।● उनके अध्यात्म पर विवेकानंद जी का अत्यधिक प्रभाव था ।
अविनाश भारद्वाज की कलम से समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti Publisher...
Comments