समस्तीपुर के जनता की यही पुकार नहीं चाहिए अब लोजपा और प्रिंस राज की सरकार

 समस्तीपुर के जनता की यही पुकार नहीं चाहिए अब लोजपा और प्रिंस राज की सरकार

जनक्रान्ति कार्यालय से विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट 

     जमुई सांसद चिराग व समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 सितंबर,2020 )। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है सोशल मीडिया के माध्यम से लोकसभा चुनाव में लोजपा के रामचंद्र पासवान की मौत के बाद इस सीट पर सहानुभूति वोट से उनके बेटे प्रिंस राज को जीत मिली जनता ने युवा चेहरा और पिता की मौत की सहानुभूति पर भारी मतों से इन्हें जिताया लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर की जनता सांसद प्रिंस राज से काफी नाराज नजर आ रही है लोगों का कहना है कि लोजपा आज के समय में एक ऐसी पार्टी है जिसका ना कोई रीज़न है ना ही कोई संगठन संगठन के नाम पर बस दो-तीन नेता है जो छोटे-मोटे क्षेत्र तक सीमित कर रह जाते हैं समस्तीपुर की जनता आक्रोशित होकर कह रही है कि लोजपा के सांसद सिर्फ चुनाव में नजर आते हैं उसके बाद बस सोशल मीडिया पर दिखते हैं लोजपा में ना जनता का कोई कद्र है ना ही किसी नेता की स्थानीय जनता का कहना है कि लोकसभा चुनाव में सांसद प्रिंस राज ने अपने भाई को क्षेत्र में घुमाया था और रोसरा से विधानसभा में उनकी उम्मीदवारी की बात कह रहे थे फिर चुनाव आया प्रिंस राज जीते और दोनों भाई आज तक नहीं दिखे कुरौना जैसी महामारी में भी संसद एक बार भी जनता के बीच नहीं आए और वह जिम करने में व्यस्त दिखे इस बार फिर चुनाव सर पर है और उम्मीद है कि सीट बंटवारे के बाद प्रिंस राज के भाई को लेकर फिर क्षेत्र में घूमेंगे और चुनाव के बाद गायब हो जाएंगे स्थानीय लोगों ने इस बात को रख कर संसद और लोजपा के खिलाफ खासी नाराजगी जताई है बाकी जनता का मिजाज तो सीट बंटवारे के बाद पता चलेगा ।

समस्तीपुर कार्यालय से रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित। Published by Jankranti....

Comments